Update Kovid-19: उत्तराखंड में आज  43 लोगों की मौत, संक्रमण के 892 नए मामले, 4006 लोगों ने जीती जंग

31
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

Update Kovid-19: उत्तराखंड में आज  43 लोगों की मौत, संक्रमण के 892 नए मामले, 4006 लोगों ने जीती जंग

सरहद का साक्षी,

देहरादून: उत्तराखंड राज्य में कुछ दिनों से जहाँ कोरोना संक्रमण के मामलों में दिनोंदिन बड़ी राहत की खबर मिल रही थी, वहीँ आज इन मामलों में इजाफा होने से स्थिति चिंताजनक प्रतीत हो रही है। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के आज 892 नए मामले सामने आये हैं । इस संक्रमण के चलते आज कुल 43 संक्रमितों के मरने की खबर है।  वही आज विभिन्न अस्पतालों से 4006 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। जबकि 19283 लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं।

संक्रमण से अब तक कुल 332959 लोग प्रभावित हुए

उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के 6:30 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 96,  बागेश्वर में 15, चमोली में 54, चंपावत 23 , देहरादून में 203, हरिद्वार में 112, नैनीताल में 127, पौड़ी गढ़वाल में 44, पिथौरागढ़ में 51,  बागेश्वर में 15, रुद्रप्रयाग में 33, टिहरी गढ़वाल में 46, उधमसिंह नगर में 76, उत्तरकाशी में 12 लोग संस्क्रमित पाए गए हैं। कोविड-19 संक्रमण के आज 892 नए मामले सामने आने से आंकड़ा बढ़कर 19283 हो गया है, जबकि आज 43 लोगों की मौत होने से यहां आंकड़ा भी बढ़कर के 6631 तक पहुंच गया है। आज कोरोना संक्रमण रिकवरी रेट 90.44% है। इस संक्रमण से अब तक कुल 332959 लोग प्रभावित हुए।

Tehri Health Buletin

नई टिहरी: टिहरी जिले के लिए आज राहत भरी खबर नहीं  है। अधिकारियों/कर्मचारियों की दिन-रात की कड़ी मेहनत व जन-जन के सहयोग से आज का ये हेल्थ बुलेटिन कुछ बया करता है। पिछले कुछ दिनों के संक्रमण के आंकड़ो में लगातार  गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन आज गत दिवस के अपेक्षा टिहरी में 46 पॉजिटिव केश पाए गए।