मजरा महादेव महाविद्यालय में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत ‘आओ गांव चलें-उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करें’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित

116
मजरा महादेव महाविद्यालय में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 'आओ गांव चलें-उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करें' विषय पर संगोष्ठी आयोजित
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर ‘तंबाकू निषेध अभियान’ के तहत आज 26 मई, 2022 को राजकीय महाविद्यालय, मजरा महादेव में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय था- ‘आओ गांव चलें- उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करें’।

सरहद का साक्षी, विक्रम सिंह रावत @पौड़ी 

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर के. सी. दुदपुड़ी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को क्षेत्र में नशा-मुक्ति अभियान को आगे बढ़ाने में अपना योगदान सुनिश्चित करना चाहिए। महाविद्यालय की बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा हेमा, किरन, अंजू, सरिता, शशि, सीरा, बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा हेमा तथा बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा सुनीता ने नशा मुक्ति अभियान पर अपने विचार व्यक्त किए।

मजरा महादेव महाविद्यालय में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 'आओ गांव चलें-उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करें' विषय पर संगोष्ठी आयोजित साथ ही, छात्र-छात्राओं द्वारा समाज में लोगों को तंबाकू का सेवन न करने के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया गया। ज्ञातव्य है कि महाविद्यालय में पिछले कई दिनों से नशा मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें धूम्रपान निषेध संबंधी बोर्ड लगाना, छात्र-छात्राओं को पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से जागरूक करना तथा समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया गया। इसके साथ ही, विश्व तंबाकू दिवस के दिन उत्तराखंड को नशा मुक्त करने के लिए शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. राकेश जोशी, सुरेश चंद्रा, पुष्पेंद्र कुमार निश्छल, डॉ. दीपक कुमार और महाविद्यालय के शिक्षणेतर कर्मचारी उदयराम, विक्रम सिंह रावत, मनोज रावत, गुलाब सिंह, धर्म सिंह और सुनील गुसाईं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन ‘एंट्री ड्रग्स समिति’ के संयोजक इंद्रपाल सिंह रावत द्वारा किया गया।