अप्रबरा महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत माटी को नमन वीरों का वंदन कार्यक्रम आयोजित

227
अप्रबरा महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में
play icon Listen to this article

अप्रबरा महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत माटी को नमन वीरों का वंदन कार्यक्रम आयोजित

रुद्रप्रयाग: अनुसूया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को भारत छोड़ो आंदोलन के वर्षगांठ पर समस्त NSS इकाइयों द्वारा “माटी को नमन वीरों का वंदन” विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका प्रारंभ महाविद्यालय में झंडा रोहण तथा पंच प्रण प्रतिज्ञा लेकर किया गया।

संगोष्ठी के प्रारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में आए हुए कारगिल शहीद हवलदार राम सिंह बुटोला की पत्नी वीरांगना छुम्मा देवी जखन्याल गांव अगस्त्यमुनि (रूद्रप्रयाग) और शहीद लैंस नायक रणजीत सिंह नेगी की पत्नी वीरांगना देवेश्वरी देवी बनियाड़ी गांव अगस्त्यमुनि (रूद्रप्रयाग) को सम्मानित किया गया। इसके पश्चात् महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सीताराम नैथानी जी द्वारा “माटी को नमन वीरों का वंदन” विषय पर व्याख्यान दिया गया।

राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. दलीप सिंह बिष्ट द्वारा “माटी को नमन वीरों का वंदन” विषय पर चर्चा की तथा साथ ही मेरी माटी मेरा देश आंदोलन के विषय और लक्ष्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक श्री संदीप शर्मा द्वारा “माटी को नमन वीरों का वंदन” विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा गया कि हमें अपने ऐतिहासिक विरासत का सम्मान करना चाहिए और अधिकारों से अधिक कर्तव्यों के विषय में जागरूक रहना चाहिए। हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉक्टर शशी बाला पवार द्वारा स्वरचित कविता ‘मेरी माटी मेरा देश’ का पाठ किया गया।

छात्र संघ पदाधिकारियों द्वारा उपर्युक्त विषय पर वक्तव्य दिया गया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी उपर्युक्त विषय पर अपने विचार प्रकट किए।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ एनएसएस अधिकारी डॉ अंजना फर्स्वाण द्वारा किया गया साथ ही “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई कार्यक्रम के अंत में एनएसएस अधिकारी डॉ. तनुजा मौर्य द्वारा अमृत कलश यात्रा विषय पर चर्चा की गई साथ ही कार्यक्रम समाप्ति पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.पूनम भूषण, डॉ. ममता शर्मा, डॉ निधि छाबड़ा, डॉ जितेंद्र सिंह, डॉक्टर सुधीर पेटवाल, श्रीमती चंद्रकला नेगी, सुश्री कनिका बड़वाल आदि एन0एस0एस0 स्वयंसेवी तथा महाविद्यालय के छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here