इन्डक्शन प्रोग्राम के तहत नव प्रवेशार्थी छात्रों को दी नशा उन्मूलन की जानकारी

96
इन्डक्शन प्रोग्राम के तहत नव प्रवेशार्थी छात्रों को दी नशा उन्मूलन की जानकारी
play icon Listen to this article

इन्डक्शन प्रोग्राम के तहत नव प्रवेशार्थी छात्रों को दी नशा उन्मूलन की जानकारी

रुद्रप्रयाग: अ.प्र.ब.राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग द्वारा नव प्रवेशार्थियों के लिए एक इन्डक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्य डा. सीताराम नैथानी ने सभी छात्रों का स्वागत करते हुए नई शिक्षा नीति के विषय में जानकारी दी गई।

नव प्रवेशार्थी छात्रों को महाविद्यालय के अनुशासन एवं विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर डा. दलीप सिंह बिष्ट नोडल अधिकारी, एंटी ड्रग सेल द्वारा नव प्रवेशार्थियों को नशा उन्मूलन की शपथ दिलाई गई।

तत्पश्चात छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नशा जीवन के लिए एक अभिशाप है जिससे हम सभी को बचना चाहिए। छात्रों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा आप स्वयं तथा अपने स्वजनों को भी इस विषय पर जागरूक करें ताकि इस इस बुराई को खत्म किया जा सके।

डा. बिष्ट ने छात्रों से अपील की कि यदि उनके आस-पास कोई छात्र-छात्रा नशे का सेवन करता हो तो तत्काल इसकी सूचना एंटी ड्रग सेल को दी जाय जिससे सम्बधित छात्र-छात्रा को इस विषय से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी देकर उसे नशा के प्रकोप से बचने के उपाय सुझाये जायेगें तथा नाम बताने वाले छात्र की जानकारी गोपनीय रखी जायेगी।

डा0 बिष्ट ने पंजाब और राजस्थान का उदाहरण देते हुए कहा कि दुश्मन देश भी इस ओर भरपूर प्रयास कर रहे है कि भारत के युवाओं को नशे के दलदल में डाला जाय जिससे देश की अर्थव्यवस्था को खत्म की जा सके।

सीमान्त राज्य उत्तराखण्ड को ड्रग फ्री देवभूमि बनाने की जिम्मेदारी हम सब पर है विशेषरूप से युवाओं को इसके प्रति सजग होने की आवश्यकता है जिससे इस बुराई को जड़ से खत्म किया जा सके।

जिस प्रकार आये दिन मादक पदार्थों के पकड़े जाने की घटनायें सामाचारों आती रहती हैं वह चिंतित कने वाली है। अतः हम सभी आगे आकर इस बुराई का मुकाबला करना हो जिससे आने वाली पीढीयां इस बीमारी से बच सकें।

इस अवसर पर डा. एल. डी. गार्गी, डा. पूनम पाण्डे,  डा. ममता शर्मा, डा. अखिलेश्वर द्विवेदी, डा. निधि छावड़ा, डा. जितेन्द्र सिंह, डा. दीप्ति राणा, डा. सुधीर पेटवाल, डा. वीरेन्द्र प्रसाद, डा. राजेश कुमार, डा. तनुजा मौर्य, डा. कनिका बडवाल एवं छात्र संघ अध्यक्ष गौरव भट्ट, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here