आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नमामि गंगे परियोजना में नदी उत्सव के अंतर्गत अभियान का महाविद्यालय मजरा महादेव में समापन

60
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नमामि गंगे परियोजना एवं जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नदी उत्सव के अंतर्गत 17 दिसंबर से 23 दिसंबर 2021 तक चलाए गए अभियान का राजकीय महाविद्यालय, मजरा महादेव में समापन समारोह आयोजित किया गया।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी @विक्रम सिंह रावत, पौड़ी[/su_highlight]

महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के प्राध्यापक आदित्य शर्मा, राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक इंद्रपाल सिंह रावत और कनिष्ठ सहायक मनमोहन सिंह रावत के सानिध्य में छात्र-छात्राओं ने योग आसन, प्राणायाम, एवं ध्यान मुद्राओं को कुशलता पूर्वक किया।

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नमामि गंगे परियोजना में नदी उत्सव के अंतर्गत अभियान का महाविद्यालय मजरा महादेव में समापन

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर के०सी० दूदपुड़ी जी ने छात्र- छात्राओं को नमामि गंगे कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग करने के लिए बधाई दी और इस संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार के प्राध्यापक एवम कर्मचारी गणों का धन्यवाद व अभिनंदन किया। इसके उपरांत प्राचार्य महोदय ने महाविद्यालय के प्राध्यापक और कर्मचारी गणों को प्रकृति के अनुकूल नमामि गंगे के द्वारा जारी किए गए जूट बैग देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० राकेश जोशी, श्री सुरेश चंद्रा,डॉ० पी०के० निश्चल, डॉ०आशीष कुमार, डॉ० दीपक कुमार,कनिष्ठ सहायक उदय राम, विक्रम रावत, वीरेंद्र सिंह और गुलाब सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नमामि गंगे के नोडल अधिकारी एवं समाज शास्त्र के प्राध्यापक आदित्य शर्मा द्वारा किया गया।