राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTCP) के अन्तर्गत नई टिहरी में जिला स्तरीय समन्वयन समिति (DLCC) की बैठक आयोजित

63
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTCP) के अन्तर्गत नई टिहरी में जिला स्तरीय समन्वयन समिति (DLCC) की बैठक आयोजित
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) के अन्तर्गत आज मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वयन समिति (डीएलसीसी) की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यकम्र के अन्तर्गत सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण पर चर्चा कर सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिये गये।

मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तम्बाकू उत्पाद अधिनियम के तहत नियमानुसार तम्बाकू बिक्री एवं उपयोग करने वालों के खिलाफ चालान की कार्यवाही करते रहें। उन्होंने कहा कि तम्बाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है और विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के तहत तम्बाकू उत्पाद की बिक्री, प्रयोग आदि पर नियंत्रण को लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तम्बाकू नियंत्रण हेतु जन समूह को जागरूक कर मिशन मोड में कार्य करें। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि तम्बाकू निषेध हेतु शैक्षणिक संस्थानों में प्रार्थना सभा में शपथ एवं अन्य जन जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित करना सुनिश्चित करें।

पंचायती राज विभाग न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित बैठकों एवं अन्य जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों मंे तथा स्वास्थ्य विभाग विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में तम्बाकू नियंत्रण संबंधी शपथ एवं जागरूकता संबंधी कार्यक्रम करना सुनिश्चित करें। पुलिस विभाग, जिला पंचायत, नगरपालिका एवं नगर पंचायत बस स्टेशन, बाजार, यात्रा मार्ग एवं सार्वजनिक स्थलों पर तम्बाकू नियंत्रण हेतु शपथ एवं जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित कर रिकॉर्ड रखना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही नगरपालिका राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अभियान के अन्तर्गत कूड़े की गाड़ी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करें।

पुलिस विभाग द्वारा अवगत कराय गया कि माह जनवरी, 2022 से अपै्रल, 2022 तक जनपद में कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 01 हजार 803 चालान कर 50 हजार 265 रूपये की धनराशि अर्थदण्ड के रूप में वसूल की गई। वहीं सेक्सन 6ए के अन्तर्गत 45 चालान कर 09 हजार तथा सेक्सन 6बी के अन्तर्गत 25 चालान कर 05 हजार की धनराशि वसूल की गई। डॉ. कनिष्क काला द्वारा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम(एनटीसीपी) के अन्तर्गत विश्व तम्बाकू दिवस 2022 के अवसर जनपद में अभियान के तहत की जा रही गतिविधियों से अवगत कराया गया।

बैठक में सीएमएस डॉ. अमित राय, एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा, एएसआई पुलिस कार्यालय अब्दुल बहीड, एसएओ प्रतिनिधि बी.एस.भट्ट, क्षेत्राधिकारी सदर एस.पी.बलूनी, अध्यक्ष व्यापार मण्डल ज्योति डोभाल, डीपीएम ऋषभ उनियाल, प्रबन्धक नवदुर्गा मंदिर विवेक थपलियाल, डिवीजनल कोर्डिनेटर बीएसएस अजीत सिंह सहित समिति के संबंधित सदस्य मौजूद रहे।