नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत NYK के द्वारा नदी उत्सव के तहत प्राकृतिक यात्रा का आयोजन

55
नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत NYK के द्वारा नदी उत्सव के तहत प्राकृतिक यात्रा का आयोजन
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के द्वारा नदी उत्सव के तहत प्राकृतिक यात्रा का आयोजन कानाताल से कौड़िया तक किया गया।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, चंबा[/su_highlight]

जिसमें ज़िले के विभिन्न ब्लाक से युवाओं ने भाग लिया, जिसमें कि जितेंद्र सिंह (नेचर गाइड) द्वारा युवाओं को कोड़ियाँ रेंज की विभिन वनस्पति, कीट, तितलियों एवम् पक्षियों की प्रजातियों को दिखाते हुये उनके बारे में जानकारी दी गयी, साथ ही उनके प्राकृतिक महत्व के बारे में भी बताया गया। साथ ही जितेंद्र सिंह द्वारा नमामि गंगे एवम् नेहरू यूवा केंद्र का आभार व्यक्त करते कहा गया की युवाओं में इस तरह के कार्यक्रम कराना एक नयी पहल है और इस तरह की गतिविधियों का आयोजन आगे भी होता रहना ज़रूरी है, जिससे युवाओं में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता बड़े और वे अधिक जागरूक हो सके।IMG 20211222 WA0006युवाओं ने भी चार किलोमीटर के इस पदयात्रा में खूब आनंद लिया और नयी-नयी जानकारियाँ प्राप्त की।

इस पदयात्रा में नेहरू यूवा केंद्र टिहरी गढ़वाल के जिला यूवा अधिकारी- अभिनाश कुमार सिंह, नाममि गंगे जिला परियोजना अधिकारी- अरुण उनियाल, एवम् NYK – स्वाति मल्ल, स्मिता रावत, अनिल हटवाल, प्रवेश कोठारी आदि शामिल रहे।