कोषागार नरेंद्रनगर में हुए करोड़ों रुपए के गबन मामले में आज पुन: दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
सरहद का साक्षी, नरेंद्रनगर
उल्लेखनीय है कि दिनांक 06.01.2022 को वरिष्ठ कोषाधिकारी टिहरी श्रीमती नमिता सिंह द्वारा नरेंद्रनगर कोषागार मैं ढाई करोड रुपए गबन किए जाने के संबंध में कोषागार नरेंद्रनगर में कार्यरत कोषाधिकारी जगदीश चंद्र, लेखाकार विनय कुमार चौधरी तथा पीआरडी सोहबत सिंह पडियार के विरुद्ध थाना नरेंद्रनगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था, जिसमें दिनांक 07.01.2022 को 05 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी। उक्त अभियोग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री नवनीत सिंह भुल्लर, द्वारा अन्य अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देश पारित किए गए थे।
इसी परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक 10.01.2022 को थाना नरेंद्रनगर पुलिस द्वारा पुन: दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जिन्हें समय से मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्तगण: 1:-सुनील थपलियाल पुत्र स्व0 दीवान सिंह थपलियाल ग्राम कोडरना हाल नंदा देवी कॉलोनी गुमानिवाला, देहरादून।
2:-विजेंद्र पुंडीर पुत्र स्व0 मंगल सिंह पुंडीर ग्राम सोनी थाना नरेंद्रनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल।
पुलिस टीम, थाना नरेंद्रनगर:
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत
वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशेर अली
हे0कां0(प्रो) शांति प्रसाद डिमर
कां0 प्रदीप खंडूरी
कां0 उमेद असवाल