तपोवन (ब्रह्मपुरी) के समीप आल्टो कार दुर्घटना, दो की मौत दो घायल

125
तपोवन (ब्रह्मपुरी) के समीप आल्टो कार दुर्घटना, दो की मौत दो घायल
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

श्रीनगर ऋषिकेश मोटर मार्ग NH58 पर लगभग 11: 30 बजे, तपोवन (ब्रह्मपुरी) के समीप 01 आल्टो वाहन सं UA 07 Y 0229, लगभग 100 मीटर नीचे गिरने की सूचना प्राप्त हुई है, जिसमें 04 लोग सवार थे। 02 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है।

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, तपोवन [/su_highlight]

02 घायलों की उम्र 25 से 30 के लगभग के बीच बताई जा रही है, घायलों को 108 के माध्यम से एम्स अस्पताल ऋषिकेश ले जाया गया। उक्त वाहन पावकी देवी से ऋषिकेश की ओर जा रहा था, मौके पर लोकल पुलिस, राजस्व विभाग, लोकल राफ्टिंग कंपनीयों के व्यक्ति और SDRF के जवान डेड बॉडी को निकालने का कार्य कर रहे हैं।

तपोवन (ब्रह्मपुरी) के समीप आल्टो कार दुर्घटना, दो की मौत दो घायल

सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक मुनीकीरेती रितेश शाह अपनी टीम क्रमशः यातायात निरीक्षक सिद्धार्थ कुकरेती, एसएसआई रमेश सैनी, चौकी प्रभारी शिवपुरी सुनील पंत, चौकी प्रभारी तपोवन सत्येंद्र भंडारी, 112 हाईवे पेट्रोल में नियुक्त कर्मचारीगणों तथा SDRF टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर लगभग 100 मीटर खाई में अल्टो कार UA-07Y-0229 गिरी थी, जिसमें कुल 04 व्यक्ति (03 पुरुष व 01 महिला) सवार थे। कार में सवार 02 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी तथा 02 घायल हो गए थे। घायलों को पुलिस द्वारा एम्स अस्पताल, ऋषिकेश पहुंचाया गया, जो उपचाराधीन है। मृतकों के शवों को पुलिस टीम द्वारा एसडीआरएफ व स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकालकर पोस्टमार्टम हेतु एम्स अस्पताल भेजा गया है। पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।

घायल-

1:- रीना पंवार पुत्री चतर सिंह निवासी चमेली गूलर (20 वर्ष)

2:- विकास भट्ट पुत्र पूर्णानंद भट्ट निवासी बौराई गांव गूलर( 30 वर्ष )

मृतक-

1:- रामदयाल पुत्र बुद्धिदास निवासी चमोल गांव थाना नरेंद्रनगर (उम्र 52 वर्ष)

2:-संजीव सजवाण पुत्र रणवीर सिंह सजवाण निवासी बैरगनी कमांद थाना चंबा (उम्र 40 वर्ष)