श्रीनगर मोटर मार्ग पर बुलेरो व ट्रक की भिडंत में दो की मौत, चार घायल
NH-58 ऋषिकेश- श्रीनगर मोटर मार्ग तीनधारा के समीप एक बुलेरो संख्या UK 07TB 5810 व ट्रक की आपस में भिडंत होने से बोलेरो सवार 02 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 04 व्यक्ति घायल हो गए हैं। घायलों को 108 के माध्यम से सीएचसी बाघी ले जाया जा गया है।
घायलों में महेश बर्मा पुत्र रामदीन उम्र 45 वर्ष निवासी कस्बा बीसलपुर पीलीभीत, धर्मपाल पुत्र रामखिलावन उम्र 30 वर्ष, महेन्द्र पुत्र कोमिल सिंह उम्र 25 एवं नरेश पुत्र डोरी लाल उम्र 25 वर्ष निवासी सभी कस्बा बीसलपुर पीलीभीत तथा मृतकों में चालक सोहनवीर सिंह पुत्र दानवीर सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम चिलेड़ी थाती बडियारगढ़, टिहरी गढ़वाल एवं रमेश पुत्र जसवंत उम्र 40 वर्ष बीसलपुर पीलीभीत शामिल हैं।