स्वतन्त्रता दिवस पर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में राष्ट्र गान के साथ की शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित

339
स्वतन्त्रता दिवस पर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में राष्ट्र गान के साथ की शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित
play icon Listen to this article

स्वतन्त्रता दिवस पर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में राष्ट्र गान के साथ की शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित

नागनाथ पोखरी चमोली: हिमवतं कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी चमोली में 77वां स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ संजीव कुमार जुयाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। महाविद्यालय परिवार द्वारा राष्ट्र गान के साथ शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए चन्द्र कुंवर बर्त्वाल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। डॉ नन्द किशोर चमोला द्वारा निदेशक उच्च शिक्षा हल्द्वानी उत्तराखंड का सन्देश पढ़कर सुनाया गया।

इस अवसर पर भारत माता की जय, वीर शहीद अमर रहे, वंदेमातरम के नारों से महाविद्यालय परिसर गुंजायमान रहा। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वन्दना से हुआ। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, भाषण, देशभक्ति गीत, देशभक्ति नृत्य, जौनसारी एवं गढ़वाली नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ संजीव कुमार जुयाल ने अपने उद्धबोधन में कहा कि भारत का एक गौरवशाली इतिहास रहा है और हमें अपने देश को निरंतर प्रगति के पथ पर आगे की ओर ले जाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ एन.के. चमोला समारोहक महाविद्यालय द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, डॉ वर्षा सिंह, डॉ चंद्रा सूत हरिओम, डॉ कंचन सहगल, डॉ रेनू सनवाल, डॉ अंजलि रावत, डॉ आरती रावत, डॉ राजेश भट्ट, डॉ प्रेम सिंह राणा, डॉ प्रवीण, डॉ आयुष बर्त्वाल, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here