दुःखदः बमबारी के दौरान यूक्रेन के खारकीव में भारतीय छात्र की मृत्यु

दुःखदः बमबारी के दौरान यूक्रेन के खारकीव में भारतीय छात्र की मृत्यु
play icon Listen to this article

यूक्रेन के खारकीव में बमबारी में नवीन कुमार नाम के एक भारतीय छात्र की मृत्यु हो गई है। कर्नाटक के रहने वाले नवीन खाना लेने के लिए निकले थे। विदेश मंत्रालय ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की है।

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई दिल्ली[/su_highlight]

मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया- हमें यह बताते हुए बहुत दःुख हो रहा है कि खारकीव में बमबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई है। रूस-यूक्रेन जंग का आज छठवां दिन है। रूसी सेना ने खारकीव और कीव के बीच ओख्तिरका शहर के मिलिट्री बेस पर हमला किया है। इस हमले में कम से कम 70 यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं। वहीं, रूसी फोर्स ने कीव, खारकीव और चेर्निहाइव में अर्टलरी (तोपों) से हमले तेज कर दिए हैं और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है। इससे आम नागरिकों को जानमान की क्षति पहुंचने की प्रबल आशंका बनी हुई है।

🚀 यह भी पढ़ें :  तीन मिनट का भाषण और जीत लिया करोड़ों लोगों का दिल