राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव में तंबाकू-निषेध संबंधी शपथ और संगोष्ठी आयोजित

राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव में तंबाकू-निषेध संबंधी शपथ और संगोष्ठी आयोजित
play icon Listen to this article

विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय, मजरा महादेव में तंबाकू-निषेध संबंधी शपथ और संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ तंबाकू निषेध से संबंधित व्याख्यानों से किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पुष्पेंद्र कुमार निश्छल ने छात्र-छात्राओं को तंबाकू पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया।

🚀 यह भी पढ़ें :  पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में अंतरराष्ट्रीय ई-संगोष्ठी आयोजित 

अंग्रेज़ी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राकेश जोशी ने छात्र-छात्राओं से तंबाकू पदार्थों से होने वाले नुकसान के संबंध में सामाजिक जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।

🚀 यह भी पढ़ें :  महाविद्यालय मजरा महादेव, पौड़ी में बी.ए. प्रथम सेमेस्टर के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

तत्पश्चात्, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के प्रांगण में धूम्रपान-निषेध संबंधी शपथ ली।

इस अवसर पर हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर सुरेश चंद्रा, भूगोल विभाग के डॉ. दीपक कुमार और विक्रम सिंह रावत भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

🚀 यह भी पढ़ें :  थलीसैंण में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर चलाया वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की ‘एंटी ड्रग्स कमिटी’ के संयोजक राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर इंद्रपाल सिंह रावत ने किया।