नकोट क्षेत्र में बाघ का आतंक, गाय को बनाया निवाला, कई पालतू कुत्तों को बना चुका अपना शिकार, बछड़े को किया घायल

134
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

मखलोगी प्रखण्ड के नकोट क्षेत्र में आजकल बाघ का आतंक छाया हुआ है। गोवर्धन पूजा के दिन देर सांय इस बाघ द्वारा नकोट क्षेत्र में रानीचौरी मोटर मार्ग पर एक आवासीय भवन के निकट गाय को निवाला बनाया गया है। गाय के साथ उसके बछड़े को भी बाघ द्वारा घायल किया गया है।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नकोट[/su_highlight]

इससे पूर्व यह बाघ कस्बे में कई कुत्तों को अपना शिकार बना चुका है। नकोट निवासी राजेन्द्र प्रसाद काला के पालतू कुत्ते सहित बाजार में कई कुत्ते इस बाघ का शिकार बन चुके हैं। आज सुबह रघुवीर सिंह मखलोगा के पालतू कुत्ते पर भी बाघ ने हमला किया। वे सुबह के समय मोरनिंग वॉक पर सड़क की ओर गए थे। बाघ के इस प्रकार पालतू मवेशियों को शिकार बनाये जाने से नकोट कस्बा क्षेत्र एवं आस-पास के गांवों में दहशत का माहौल हैं। क्योंकि यह बाघ अपने शिकार के लिए मवेशियों के अलावा इंसानों पर भी हमला कर सकता है। क्योंकि जिस स्थान पर सड़के में बाघ द्वारा मारी गई गाय पड़ी हुई है।

नकोट क्षेत्र में बाघ का आतंक, गाय को बनाया निवाला, कई पालतू कुत्तों को बना चुका अपना शिकार, बछड़े को किया घायल

उस सड़क से ग्राम माणदा, दिवाड़ा, नकोट आदि गांवों के आम नागरिक पैदल आवाजाही करते हैं। स्कूली बच्चे व छोटे बड़े वाहनों से लोग आम तौर पर यहां से होकर गुजरते हैं। दुपहिया वाहन चालकों को भी यह बाघ कई बार इस एरिया में दिखायी दिया है। स्थानीय जागरूक नागरिकों ने हेलो टिहरी पर सूचना देकर वन विभाग को इस बाघ के आतंक से निजात दिलवाने की मांग करते हुए सड़क से मृत गाय को नागरिक सुरक्षा के मद्देनजर अतिशीघ्र हटवाये जाने व उसके घायल बछड़े को उपचार दिलवाये जाने की भी लोगों ने मांग की है।