समर्थ पोर्टल के माध्यम से महाविद्यालय थलीसैंण में बी०ए० एवं बी०एससी० प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ

44
समर्थ पोर्टल के माध्यम से महाविद्यालय थलीसैंण में बी०ए० एवं बी०एससी० प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ
play icon Listen to this article

समर्थ पोर्टल के माध्यम से महाविद्यालय थलीसैंण में बी०ए० एवं बी०एससी० प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ

पौड़ी, विक्रम सिंह रावत: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में समर्थ पोर्टल के माध्यम से बी०ए० एवं बी०एससी० प्रथम सेमेस्टर में प्राचार्य डॉ रेनू रानी बंसल के निर्देशन में वरियता क्रम के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ हो गयी है। प्रवेशार्थियों को माइनर इलेक्टिव तथा वोकेशनल विषयों के सम्बन्ध में बताया गया।

बी०ए० प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश संयोजक डॉ विकास प्रताप सिंह, सदस्य-डॉ मीनू बुटोला, डॉ गिरीश चन्द्र आर्य तथा बी०एससी० प्रथम सेमेस्टर के संयोजक डॉ छाया सिंह, सदस्य– डॉ दुदुन मेहता, डॉ विक्रम रौतेला, डॉ विनोद कुमार द्वारा नयी शिक्षा नीति के अंतर्गत प्रवेश सम्बन्धी प्रक्रिया के बारे में सभी प्रवेशार्थियों को विस्तार से समझाया गया तथा प्रवेश सम्बन्धी सभी आवश्यक दस्तावेज़ लाने हेतु निर्देशित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here