सेवा टीएचडीसी के वित्तीय मार्गदर्शन में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नागणी में तीन दिवसीय निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर

62
सेवा टीएचडीसी के वित्तीय मार्गदर्शन में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नागणी में तीन दिवसीय निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

[su_highlight background=”#880930″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नागणी :[/su_highlight] सेवा टीएचडीसी के वित्तीय मार्गदर्शन मे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नागनी मे तीन दिवसीय निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर के पहले दिन 207 दन्त रोगियों का परीक्षण किया गया पहले दिन 15 लोगों के डेंचर सेट बनाये गये 45 लोगों की दांतो की फिलिंग की गई 24 लोगों की दांतो की सफाई की गई एवं 42 लोगों के खराब दांतो को निकाला गया।

सेवा टीएचडीसी के वित्तीय मार्गदर्शन में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नागणी में तीन दिवसीय निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर

इस अवसर पर सीमा डेन्टल कालेज ऋषिकेश के निदेशक डा हिमांशु ऐरन सेवा टीएचडीसी के उप प्रबन्धक रघुवीर सिह गुसांई सेवा टीएचडीसी जन सम्पर्क के उप प्रबन्धक यतवीर सिंह चौहान अरुण कंसवाल हितायु लोक कल्याण समिति के सचिव दिवाकर पैन्यूली प्रधान भाटुसैण धूरत सिंह चोपडियाली कमल सिंह प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद उनियाल अनीता पैन्यूली डा अमित अग्रवाल डा अवनीश डा वरुण कुमार डाराहुल डा विवेक सिंह डा अभिषेक दूबे डा दिनेश भट्ट डा गौतमी देशपाण्डे डा शिवानी नायक डा नेहा शेरावत डा पल्लवी सरकार डा अर्चना पंवार आदि उपस्थित थे।