टिहरी जिले के इन स्कूलों में रहेगी बरसात के दिन छुट्टी, जिला मजिस्ट्रेट ने किये आदेश
Tehri News: जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण मयूर दीक्षित द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत स्कूली छात्र/छात्राओं की सुरक्षा एवं किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम के दृष्टिगत अत्यधिक वर्षात् की स्थिति में ऐसे संवेदनशील शासकीय, अशासकीय/निजी विद्यालयों में जहां पहुंचने हेतु छात्र/छात्राओं को उफनते गदेरे/नाले अथवा नदियां पार करनी पड़ती है, में तददिवस/दिवसों में अवकाश रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि मानसून सत्र एवं जनपद क्षेत्रान्तर्गत हो रही निरन्तर वर्षा से अनेकों स्थलों पर गदेरे/नाले उफान पर रहते हैं एवं नदियों का जल स्तर बढ़ गया है, जिस कारण ऐसे स्थलों से स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा आवागमन किया जाना कदापि सुरक्षित नहीं है।
अत्यधिक वर्षात् की स्थिति में स्कूली छात्र/छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत् ऐसे शासकीय, अशासकीय/निजी विद्यालयों में तददिवस/ दिवसों में अवकाश रखा जाना आवश्यक है, जहां पहुंचने हेतु छात्र/छात्राओं को उफनते गदेरे/नाले अथवा नदियां पार करने होते हैं।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा मुख्य शिक्षाधिकारी, टिहरी गढ़वाल को पूर्व में ही आदेश जारी किए गए हैं कि जनपद क्षेत्रान्तर्गत अत्यधिक वर्षात् की स्थिति में स्कूली छात्र/छात्राओं की सुरक्षा एवं किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम के निमित ऐसे संवेदनशील शासकीय, अशासकीय/निजी विद्यालयों में तददिवस/ दिवसों में अवकाश रखना सुनिश्चित करें, जहां पहुंचने हेतु छात्र/छात्राओं को उफनते गदेरे/नाले अथवा नदियां पार करने पड़ते हैं।