मखलोगी पट्टी के ग्रामीण कस्बा नकोट में विद्युत वितरण लाईनों पर मरम्मत कार्य चलने तथा बंच केबल बिछान कार्य के चलते क़स्बा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।
विभागीय लाईनमैन मनमोहन डबराल ने बताया कि कस्बे के अंतर्गत जितनी भी विद्युत वितरण लाईनें हैं, उन पर बंच केबल डालने का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।