सड़क डामरीकरण हेतु आन्दोलन का तीसरा दिन, भंडारगांव की महिलाओं ने दिया धरना
सैकडों लोगों ने किया समर्थन, तेज होगा आन्दोलन
चंबा @सो.ला.सकलानी ‘निशांत’: यहाँ से नागणी बाईपास मार्ग (कॉलेज रोड,चंबा) के डामरीकरण के लिए गतिमान आंदोलन के तीसरे दिन भंडार गांव की महिलाएं धरने पर बैठी हैं। ग्राम प्रधान भं सरिता देवी, सभासद भंडारी,सरिता रावत, मुन्नी देवी नेगी, आशा देवी और दिव्यांग नारंगी गांव के सुरेंद्र लखेडा 1 सूत्री मांग के लिए धरने पर बैठे हैं। समाचार लिखे जाने तक शासन- प्रशासन का कोई भी सक्षम अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचा जो कि खेद जनक है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश भंडारी, रघुवीर सिंह रावत, दरम्यान सिंह भंडारी और दिनेश सकलानी ने शासन- प्रशासन से गुजारिश की है कि यथाशीघ्र उनकी एक सूत्री मांग पर निर्णय लिया जाए और यथाशीघ्र सड़क का डामरीकरण कर दिया जाए अन्यथा यदि आंदोलन बढा तो सारी जिम्मेदारी शासन- प्रशासन की होगी। वे लगातार कई वर्षों से अपनी मांग पर निवेदन कर चुके हैं लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं है। आज धरना स्थल पर समर्थन देने वालों में बचन सिंह गुसाईं, इंद्र सिंह नेगी, राकेश,सुरेंद्र, डॉक्टर सुंदरलाल थपलियाल, दिगंबर पुंडीर,चंद्रेश्वर तिवाडी, कीर्ति बिष्ट, धीरज पुंडीर आदि असंख्य उपस्थित रहे।