जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा गठित टीम ने किया गैस एजेंसी का औचक निरीक्षण
Tehri News: आपदा के दृष्टिगत जिला पूर्ति अधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशों के पालन में गठित टीम द्वारा नकोट इंडेन गैस एजेंसी का औचक निरीक्षण किया गया।
इस क्रम में गैस एजेंसी में रेट लिस्ट, कनेक्शन उपलब्धता, स्टॉक उपलब्धता, उज्जवला गैस कनेक्शन, आपदा दृष्टिगत पर्याप्त गैस स्टॉक होने और सुरक्षा संबंधी मानकों का अपडेट लिया गया। गैस एजेंसी में मानकों के अनुरूप कार्य होना पाया गया।
गैस एजेंसी को क्षेत्र में नियमित गैस सप्लाई हेतु रोस्टर बनाने के निर्देश दिए गए, साथ ही क्षेत्र में सभी गांव तक नियमित गैस सप्लाई हेतु नये गैस वितरण पॉइंट बनाने के संबंध में तत्काल औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए। व्यावसायिक गैस सिलेंडरो की कम बिक्री होने पर व्यावसायिक कनेक्शनों पर वितरण किए जा रहे गैस स्टॉक की सूचना कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।
टीम में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी गर्विन चंद्र भट्ट, पूर्ति निरीक्षक गजा श्रीमती ऋतु खंडूरी और सहायक अनूप रयाल शामिल रहे।