विजय चौक चम्बा में सड़क डामरीकरण के लिए चल रहा धरना पांचवें दिन भी जारी
आज अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी के गांव जौल से मातृशक्ति ने दिया धरना
जन-आन्दोलन को मिल रहा है पूर्ण सहयोग।
चम्बा, सो.ला.सकलानी ‘निशांत’: विजय चौक चम्बा में सड़क डामरीकरण के लिए चल रहे धरने के पांचवें दिन आज अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी के गांव जौल से मातृशक्ति ने धरना दिया। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुधा बडोनी के नेतृत्व में शैला बडोनी, मीना बडोनी, सुशीला बडोनी, कुसुम जोशी, लक्ष्मी डबराल, बबली देवी, बीना बडोनी आदि धरने में बैठी रही। इसके अलावा श्री जगरनयन बडोनी, विनोद बडोनी, भगवती प्रसाद बडोनी आदि का पूर्ण सहयोग रहा।
शांतिप्रिय चलने वाले इस आंदोलन स्थल पर कोई सक्षम अधिकारी या शासन से प्रतिनिधि धरना स्थल पर न आने के कारण लोगों का गुस्सा भी बढ रहा है। सामूहिक रूप से कहा गया कि बार- बार निवेदन करने के बाद भी यदि उनकी मांग अनसुनी की गई तो आंदोलन की धार भी तीव्र होती जाएगी और इसके लिए शासन- प्रशासन जिम्मेदार रहेगा।आंदोलन को समर्थन करने वालों में बड़ी संख्या में शहर और गांव के निवासी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।
आज समर्थन देने वालों में जिला पंचायत सदस्य एल्मा सज्वाण, जेष्ठ प्रमुख संजय मैठानी, पूर्व जेष्ठ प्रमुख साब सिंह सज्वाण, सभासद शक्ति जोशी, विक्रम चौहान, मनोज भंडारी, धीरज रावत, सुखपाल सिंह जड़धारी आदि मौजूद रहे।
संघर्ष समिति से दिनेश भंडारी, रघुवीर सिंह रावत, दर्मियान सिंह भंडारी, दिनेश प्रसाद सकलानी के अलावा इंद्र सिंह नेगी, रुक्म सिंह नेगी, वचन सिंह गुसाईं, सोहन लाल आर्य, मार्कंडेय बडोनी, सोमवारी लाल सकलानी’निशांत’ आदि मौजूद रहे।