उपेक्षा का दंश झेल रहा उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के दौरान मसूरी गोली कांड में शहीद स्व. बेलमति चौहान स्मृति वन गजा

81
उपेक्षा का दंश झेल रहा स्व. बेलमति चौहान स्मृति वन गजा
उपेक्षा का दंश झेल रहा स्व. बेलमति चौहान स्मृति वन गजा
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

The self is facing the brunt of neglect Belmati Chauhan Smriti Van Gaja

उत्तराखण्ड आन्दोलन के दौरान मसूरी गोली कांड मे शहीद हुई गजा क्षेत्र की आन्दोलन कारी स्व. बेलमति चौहान के नाम से गजा तमियार रोड पर गजा से एक किलोमीटर आगे पार्क एवं बन बनाये जाने की क्षेत्र की जनता की मांग पर  2004 मे तत्कालीन राज्य सभा सदस्य श्री हरीश रावत ने गजा आने पर पांच लाख रुपये देने की घोषणा की थी।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, @डी.पी. उनियाल, गजा[/su_highlight]

राज्य सभा सांसद श्री हरीश रावत ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान गजा में घोषणा की थी, कि पांच लाख रुपये सांसद निधि से मै दे रहा हूं तथा दो दो लाख रुपये टिहरी जनपद के विधायक देंगे तो बन भूमि हंस्तातरण के साथ स्मृति वन एवं पार्क बनाया जाय।

तीन लाख खर्च करके एक गेट व तारबाड़ करके कुछ पौधे लगाकर कर ली इतिश्री

उस समय कांग्रेस की सरकार थी तथा एन. डी. तिवारी जी मुख्यमंत्री थे, तथा बर्तमान कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल उस समय कांग्रेस से विधायक थे। लेकिन योजना आगे न बढकर बन बिभाग ने तीन लाख खर्च करके एक गेट व तारबाड करके कुछ पौधे लगाकर इतिश्री कर ली।

फाइलों में दबकर रह गया स्मृति वन

शासन स्तर पर बन भूमि हस्तांतरण नहीं होने का बहाना बनाकर नहीं पार्क बन सका और स्मृति वन भी फाइलों में दबकर रह गया।  इस स्थान का सौन्दर्य करण होता व पार्क बन जाता तो आज वरिष्ठ नागरिकों व बच्चों सहित घंडियाल डांडा जाने वाले पर्यटकों के लिए सुन्दर रमणीक स्थल होता।

शाम को सूर्यास्त का अदभुत नजारा यहां पर देखते ही बनता है

शाम को सूर्यास्त का अदभुत नजारा यहां पर देखते ही बनता है। बन बिभाग का बनाया गेट आज लावारिस हालात में है तथा गेट का एक पल्ला भी गायब हो गया। उपेक्षा का दंश झेल रहा यह स्थान तीन लाख खर्च करने के बाद जस की तस स्थिति मे है । तारबाड का अब कहीं पता नही है।

यहां पर स्व. बेलमति चौहान की मूर्ति नहीं लगने के बाद गजा बाजार में लगायी गयी, लेकिन आज अगर खाडी गजा चाका देबप्रयाग सडक चौडी होती है तो आन्दोलनकारी की मूर्ति भी हटेगी।

मोटर मार्ग राज्य राजमार्ग घोषित हो गया

यह मोटर मार्ग राज्य राजमार्ग घोषित हो गया है। क्षेत्र के कुंवर सिंह चौहान, प्रेम चौहान, सूर्यचन्द्र सिंह चौहान, टंखी सिंह नेगी’, दिनेश प्रसाद उनियाल, भगवान सिंह चौहान, गौंसारी के निवर्तमान प्रधान मान सिंह चौहान ने शासन व प्रशासन से आन्दोलनकारी शहीद स्व. बेलमति चौहान के नाम से स्मृति बन एवं पार्क बनाये जाने की मांग की है, क्योंकि गजा नगर पंचायत में पार्क की जरुरत भी है।