विधायक ने लिया संज्ञान, बदलवाई झूलती तारें और जर्जर खम्भे

66
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

टिहरी विधायक डा. धनसिंह नेगी द्वारा किए जा रहे हैं जनहित कार्य

रानीचौरी में बिजली की 30-35 साल पुरानी हाईटेंशन लाइन की तारो एवं जर्जर खंभों को बदल दिया गया है। यहां पर जो पुरानी तार थी वह लोगों के मकान के उपर लगभग 9 फीट की दूरी पर थी, ऐसे में यहां पर हमेशा खतरा बना रहता था।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, @गोपाल बहुगुणा, रानीचौरी[/su_highlight]

इस लाइन के संबंध में अनेकों बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया लेकिन विभाग के अधिकारियों के पास ज़बाब में समस्याएं गिना देते थे समाधान नहीं, जिन लोगों के यहां पर मकान थे, वे रोज खतरे में जी रहे थे, क्योंकि घरों के ऊपर 9-10, फीट पर हाईटेंशन लाइन का होना कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना निश्चित थी।

जैसे ही यह बात टिहरी विधायक डा.धनसिंह नेगी के संज्ञान में आई, उन्होंने तुरंत इस पर कार्रवाई करते हुए यहां पर ऊंचे खम्बे लगवाकर वर्षो पुरानी समस्या का समाधान कुछ ही घंटो में करके यह साबित कर दिया है कि उनके लिए जनहित के कार्य ही सर्वोपरि हैं।