रगड़ा कुमारधार हेतु 2 करोड़ की लागत से 3 किलोमीटर सड़क स्वीकृत कर विधायक ने कार्य प्रारंभ करवाया

62
रगड़ा कुमारधार हेतु 2 करोड़ की लागत से 3 किलोमीटर सड़क स्वीकृत कर विधायक ने कार्य प्रारंभ करवाया
रगड़ा कुमारधार हेतु 2 करोड़ की लागत से 3 किलोमीटर सड़क स्वीकृत कर विधायक ने कार्य प्रारंभ करवाया
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

The MLA started work by accepting 3 km of road for Ragda Kumar Dhar at a cost of 2 crores

सरहद का साक्षी,

जाखणीधार (टिहरी): टिहरी क्षेत्र के विधायक डॉ. धन सिंह नेगी ने जाखणीधार प्रखंड के ग्राम रगड़ा कुमारधार के लिये 2 करोड़ की लागत से 3 किलोमीटर सड़क स्वीकृत करवा कर सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया।

इस अबसर पर जिला पंचायत सदस्य विनोद विष्ट, पूर्व प्रमुख बेबी असवाल, जेष्ठ प्रमुख  आशा राम थपलियाल, विक्रम उनाल, प्रधान रगड़ा दीप देवी, कुमारधार सपना देवी, गजेंद्र सेनवाल, वीरेंद्र लामा, शिव सिंह लामा, मातवर लामा, त्रिलोक बिष्ट, जय सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों में जोरदार उत्साह था।

विधायक डॉ. नेगी ने कहा सभी गावों को सड़क से जोड़ा रहा है और सभी गावों  को दुंग पानी गांव में टैंक बनाकर पीने का पानी मिलेगा।