चैत्र नवरात्रि के अवसर मखलोगी प्रखण्ड के दिवाड़ा एवं माणदा गांव में वर्तमान में सामूहिक दुर्गाष्टमी का भव्य आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा तन मन से भगवत् पूजा में शिरकत की जा रही है।
प्रखण्ड के इन गांवों में आयोजित सामूहिक दुर्गाष्टमी में क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय ने शिरकत करते हुए माता भगवती का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामवासियों की समस्याओं का हर संभव निदान का आश्वासन देते हुए कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पबद्ध हैं। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक का आभार प्रकट किया और विकास के मुद्दे पर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।