विधायक ने जाखणीधार के मठियाली गांव को दिए बर्तन, प्राथमिक विद्यालय हेतु 10 लाख की स्वीकृति

60
जाखणीधार ब्लॉक के ग्राम मठियाली में महिला मंगल दल को वर्तन
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

टिहरी क्षेत्र के विधायक डॉ. धनसिंह नेगी ने आज जाखणीधार ब्लॉक के ग्राम मठियाली में महिला मंगल दल को सार्वजनिक उपयोग के लिए बर्तन वितरित किए।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, जाखणीधार[/su_highlight]

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य विनोद विष्टए पूर्व राज्यमंत्री बेबी असवाल, प्रधान विमला देवी, प्रधान छोलगांव त्रिलोक विष्ट, मनीषा देवी, भगवती प्रसाद नॉटियाल, बूथ अध्यक्ष प्रवीण थपलियाल, सोबन सिंह महामंन्त्री विनोद चमोली, मदन सिंह, प्रताप राणा, गैना नंद, हुकम सिंह, भरोषी लाल, प्रकाश चंद सहित वड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

विधायक नेगी ने कहा कि मठियाली गांव के लिये की दो सड़क स्वीकृत की गई है, इसके अलावा गाँव में सोलर लाइट प्लांट भी लगवाया गया है। उन्होंने प्राथमिक विधालय के लिये 10 लाख की स्वीकृति प्रदान करने के अलावा ज़िला योजना से गाँव के एक तोक के लिये 50 लाख की धनराशि भी स्वीकृत की है।