रानीचौरी की RCC सड़क और यहां बाजार के बीचों-बीच पानी की मुख्य पाइप लाइन

    48
    यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

    रानीचौरी: 4 साल पहले रानीचौरी बाजार में ADB द्वारा RCC सड़क निर्माण किया गया था, यहां बाजार के बीचों-बीच पानी की मुख्य पाइप लाइन भी बिछाई गई है, यहां पर अक्शर पाइप फटने की समस्या बनी रहती है, कई बार पाईप फट भी गयी है।

     

    रानीचौरी की RCC सड़क और यहां बाजार के बीचों-बीच पानी की मुख्य पाइप लाइन

    सड़क बनाने से पहले पाइप की लाईन दूसरी जगह शिफ्ट करनी थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है क्योंकि जब यहां पर पानी का पाईप फटता है तो जलनिगम के ठेकेदार द्वारा लाईन को रिपेयर करने के लिए सड़क पर बिछी सिमेंट को तोड़ा जाता है और पाईप रिपेयर करने के बाद ठेकेदार नाममात्र की सिमेंट रोड़ी डाल कर चले जाता है और वह रोड़ी सिमेंट एक,दो महीने में ही उखड़ जाती है, जिसके कारण यहां पर गढ्ढे बन गये हैं, बारीस में इन गड्ढों में पानी भर जाता है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को आवागमन में असुविधा होती है, यहां पर पानी निकासी के लिए सड़क के बीच में नाली के ऊपर लोहे की जाली बनाई गई थी उसके भी टूट कर दो टुकड़े हो गए हैं जिसकी वजह से यहां पर दुर्घटना की संभावना बनी हुई है।

    रानीचौरी की RCC सड़क और यहां बाजार के बीचों-बीच पानी की मुख्य पाइप लाइन

    इस सड़क पर अक्शर अधिकारी, जनप्रतिनिधियों की आवाजाही रहती है, लेकिन अभी तक किसी का ध्यान इस तरफ नहीं गया है, ठेकेदार भी पैसे बचाने के लालच में टालबराही का काम करते हैं, इस तरह के कार्य करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। साथियों आजकल चुनाव का हो-हल्ला मचा हुआ है, और जो युवा शक्ती पांच साल सुसुप्ति की अवस्था में होती है वह चुनाव के मौसम में उर्जा से भर जाती है और उस ऊर्जा का उपयोग वह नेताओं के पिछलग्गू बन कर बर्बाद कर देते हैं, अधिकांश लोग नेताओं के पिछलग्गू इसलिए होते हैं क्योंकि उन्हें जीतने के बाद अपने व्यक्तिगत काम करवाने होते हैं वह भी बिना मेहनत के इस प्रकार के लोग सामाजिक कार्यकर्ता का नकली चेहरा लेकर लोगों की आंखों में धूल झोंकते अक्शर देखें जाते हैं, नेता लोग भी इन्हीं की सुनते हैं, साथियों मैं यह बात इसलिए लिख रहा हूं कि रानीचौरी जैसी जगह में बड़े-बड़े सामाजिक कार्यकर्ता, नेताओं के आगे पीछे घूमने वाले जनप्रतिनिधि इतना कुछ होने के बाद भी मेरे जैसे समाज के अंतिम छोर का व्यक्ति ही उपरोक्त समस्याओं को क्यों देख पाता है? (फोटो में देखें सड़क पर बने गड्ढे जिनमें पानी भर गया है) कृपया इस पोस्ट को राजनीतिक दृष्टिकोण से न देखें- गोपाल बहुगुणा-सच की आवाज।