सुप्रसिद्ध श्री घण्टाकर्ण धाम के नव निर्मित मन्दिर का लोकार्पण करेंगे सूबे के मुखिया, विभिन्न विकास योजनाओं का भी होगा लोकार्पण व शिलान्यास

98
सुप्रसिद्ध श्री घण्टाकर्ण धाम के नव निर्मित मन्दिर का लोकार्पण करेंगे सूबे के मुखिया, विभिन्न विकास योजनाओं का भी होगा लोकार्पण व शिलान्यास
Shri Ghantakarn Dhaam
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

हंस फाउण्डेशन की माता मंगला एवं भोले जी महाराज के सानिध्य में हरिबोधिनी एकादशी के अवसर पर 12 नवम्बर को क्वीली प्रखण्ड स्थित सुविख्यात घण्टाकर्ण धाम में महायज्ञ के साथ घण्टाकर्ण धाम का लोकार्पण एवं ठाकुर भगत सिंह सजवाण के मूर्ति स्थल का भूमि पूजन एवं विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण सूबे के मुखिया द्वारा किया जाएगा।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी: अनुराग चौहान, गजा[/su_highlight]

समापन पर प्रसाद वितरण के साथ विशाल भण्डारा आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के मुख्य अथितित्व में प्रदेश के आला मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

सुप्रसिद्ध घण्टाकर्ण धाम में महायज्ञ व विशाल भण्डारे के साथ होगा नव निर्मित मन्दिर का शिलान्यास

श्री घण्टाकर्ण धाम मीडिया प्रबंधन प्रभारी नरेन्द्र बिजल्वाण ने बताया कि शुक्रवार 12 नवम्बर को प्रातः 08 बजे महायज्ञ आरम्भ किया जाएगा। तदोपरान्त साढे़ दस बजे माता मंगल एवं भोजे जी महाराज द्वारा पूजा अर्चना सम्पन्न होगी।

ठाकुर भगत सिंह सजवाण के मूर्ति स्थल का होगा भूमि पूजन

उसके पश्चात प्रदेश प्रमुख पुष्कर सिंह धामी द्वारा श्री घण्टाकर्ण धाम के लोकार्पणा के साथ ठाकुर भगत सिंह सजवाण के मूर्ति स्थल का भूमि पूजन व क्षेत्र की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सूबे के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल अति विशिष्ट अतिथि एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे। इसी दिवस अपरान्ह दो बजे विशाल भण्डारा आयोजित किया जाएगा। तत्पश्चात शनिवार प्रातः पुनः या प्रारम्भ होगा और रविवार 14 नपम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे पूर्णाहुति के साथ महायज्ञ का समापन किया जाएगा।

घण्टाकर्ण धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय प्रकाश बिजल्वाण, कार्यक्रम संयोजक एवं नरेन्द्रनगर मण्डी समिति अध्यक्ष वीर सिंह रावत, कार्यक्रम प्रबंधक अशोक बिजल्वाण, मीडिया प्रबंधन समिति के सदस्य अमित बिजल्वाण, नरेन्द्र बिजल्वाण, दिनेश प्रसाद उनियाल, यशपाल सजवाण ने इस महायज्ञ के अवसर पर अधिकाधिक संख्या में भक्तों की भागीदारी का आह्वान किया है।