पसर गाँव के आतंक का पर्याय नरभक्षी बाघ को वन विभाग ने किया ढेर

उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर, वर्ष 2015 में भर्ती हुए दरोगाओं में से 20 दरोगा संदिग्ध, निलंबित करने के निर्देश जारी
उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर, वर्ष 2015 में भर्ती हुए दरोगाओं में से 20 दरोगा संदिग्ध, निलंबित करने के निर्देश जारी
play icon Listen to this article

नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पसर पट्टी धमांदस्युं में गत सोमवार की सुबह करीब साढ़े छः बजे जब राजेन्द्र सिंह रावत उर्फ भगतसिंह पुत्र जीवा सिंह (उम्र 54 वर्ष) स्नान करने के बाद कमरे से बाहर पूजा करने के लिए फूल लेने गया तो पहले से घात लगाए बैठे बाघ ने उन पर हमला कर खत्म कर दिया था। इस नरभक्षी बाघ को आज वन विभाग के शिकारी दल ने ढेर कर दिया है।

🚀 यह भी पढ़ें :  लोकपर्व हरेला पर चम्बा में वन विभाग, नगर पालिका व विद्या मंदिर द्वारा किया गया वृहद वृक्षारोपण

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, गजा[/su_highlight]

🚀 यह भी पढ़ें :  राष्ट्रीय राजमार्ग 19 रायपुर कुमाल्डा कद्दूखाल हल्के वाहनों हेतु हुआ चालू

इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम था। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची डीएम टिहरी से नरभक्षी गुलदार को तत्काल मारने की अपील की थी। जिस पर जिलाधिकारी ने मृतक के परिजनों की हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया था तथा वन विभाग को बाघ को मारने के आदेश दिए थे। इस नरभक्षी बाघ को आज वन विभाग के शिकारी दल ने मार दिया है। गुलदार के मारे जाने के बाद ग्रामीणों ने थोड़ा राहत की सांस ली है।

🚀 यह भी पढ़ें :  दुल्हन की तरह लोकार्पण के लिए सजाया गया श्री घंण्टाकर्ण धाम मंदिर