शहीद सम्मान यात्रा: सूबेदार चंद्रप्रकाश पैन्यूली के आंगन से जिला सैनिक कल्याण बोर्ड ने सैन्यधाम के लिए मिट्टी एकत्रित की

69
शहीद सम्मान यात्रा: सूबेदार चंद्रप्रकाश पैन्यूली के आंगन से जिला सैनिक कल्याण बोर्ड ने सैन्यधाम के लिए मिट्टी एकत्रित की
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

शहीद सम्मान यात्रा के तहत लिखवार गॉव के शहीद सूबेदार चंद्रप्रकाश पैन्यूली के आंगन से जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने सैन्यधाम के लिए मिट्टी एकत्रित की।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, लंबगाव प्रतापनगर [/su_highlight]

शहीद सम्मान यात्रा: सूबेदार चंद्रप्रकाश पैन्यूली के आंगन से जिला सैनिक कल्याण बोर्ड ने सैन्यधाम के लिए मिट्टी एकत्रित की
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण सहायक अधिकारी ऑनरेरी कैप्टन श्री दीवान सिंह बागड़ी, ब्लॉक प्रतिनिधि सूबेदार श्री कुंवर सिंह असवाल, ब्लॉक प्रमुख श्री प्रदीप चन्द रमोला, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री मुरारी रांगड़, नगर पंचायत प्रतिनिधि श्री रोशन रांगड़, पूर्व सैनिक संगठन के अध्य्क्ष श्री युद्धवीर राणा, केंद्रीय विद्यालय सौड़खाण्ड के प्राचार्य श्री प्रदीप थपलियाल, खण्ड विकास अधिकारी श्री दिनेश चंद्र चमोला, भाजपा के मण्डल अध्य्क्ष श्री हर्षमणी सेमवाल, भाजपा मंडल महामंत्री और पूर्व सैनिक श्री राकेश पेटवाल, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री कपिल जोशी, प्रधान श्री रणवीर चौहान, श्री भागेश कंडियाल, पूर्व सैनिक श्री समबीर चन्द रमोला, श्री चतर सिंह बर्तवाल, श्री सोबन सिंह रावत, श्री चंद्रमोहन पैन्यूली साथ ही शहीद सूबेदार चंद्रप्रकाश पैन्यूली की धर्मपत्नी श्रीमती सीता देवी, पुत्र नवीन पैन्यूली, पुत्री अनुराधा कुड़ियाल, भाई शंकर दत्त पैन्यूली, भतीजे विनोद पैन्यूली, सचित्तानन्द पैन्यूली, सतीश पैन्यूली सहित पूर्व प्रधान उषा देवी, गोदम्बरी देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती रीना देवी, उदय पैन्यूली, उप प्रधान राकेश चन्द्र, मनसाराम पैन्यूली, भगवती प्रसाद, सुंदरलाल पैन्यूली, विजेन्द्र प्रसाद, विष्णु प्रसाद, महेश प्रसाद, दौलतराम, प्रेम मोहन, शैलेन्द्र प्रसाद, प्रदीप पैन्यूली, रमेश पैन्यूली, गौरव, कैलाश, हिमांशु, सन्तोष, सिद्धार्थ, हुक्मलाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता बुजुर्ग पूर्व सैनिक लाखीराम पैन्यूली और कार्यक्रम का संचालन ग्राम प्रधान चन्द्रशेखर पैन्यूली ने किया।

सभी उपस्थित सैन्य अधिकारियों के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों उपस्थित सभी लोंगो और गॉव के सम्मानित नागरिकों, माताओं, बहनों, युवा साथियों ने सूबेदार साहब की फ़ोटो पर पुष्प अर्पित करके उन्हें नमन और याद किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करने के लिए सभी युवा साथियों का धन्यवाद, साथ ही उपस्थित अथितियों के आगमन पर सभी का आभार और धन्यवाद।