play icon Listen to this article

इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम दस स्थानों पर रहने वाले छात्रों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

नकोट इंटर कालेज की किरन उनियाल भी हुई सम्मानित

नई टिहरी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम दस स्थानों पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार द्वारा सम्मानित किया गया। इन छात्रों में राजकीय इंटर कालेज नकोट की किरन उनियाल को भी जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी आरपी चमोला, खंड शिक्षा अधिकारी श्री अनी नाथ एवं इस छात्रा के अभिभावक श्री देवेंद्र दत्त उनियाल, राजकीय इंटर कॉलेज नकोट प्रधानाचार्य प्रतिनिधि के तौर पर श्री सुरेंद्र शाह उपस्थित थे।

नकोट इंटर कालेज की किरन उनियाल भी हुई सम्मानितइस छात्रा के इंटरमीडिएट में 90% अंक हासिल करने पर मखलोगी क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि एवं अभिभावकों ने इस छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते है और इसी प्रकार से क्षेत्र का नाम रोशन करते रहे राजकीय इंटर कॉलेज में नकोट की बात करें तो इस वर्ष 2023 हाई स्कूल परीक्षा में कुमारी रिया ने भी प्रदेश स्तर पर 15वीं रैंक हासिल की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here