कोरोना का टूटा सन्नाटा, क्रान्तिभूमि चम्बा में किया गया लोक संस्कृति के विभिन्न विधाओं के पारंगतों, पत्रकारों व सरोला रसोइयों का सम्मान

345
कोरोना का टूटा सन्नाटा, क्रान्तिभूमि चम्बा में किया गया लोक संस्कृति के विभिन्न विधाओं के पारंगतों, पत्रकारों व सरोला रसोइयों का सम्मान
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

कोरोना काल के सन्नाटे को तोड़ते हुए आज अमर शहीद वीसी गबरसिंह नेगी एवं टिहरी रियासत के जनक्रान्ति नायक श्रीदेव सुमन की क्रान्तिभूमि चम्बा नगरी के तल्ला चम्बा स्थित संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तराखण्ड एवं उत्तराखण्ड जनमंच के संयुक्त तत्वावधान तथा उत्तराखण्ड सरकार के कबीना मंत्री सुबोध उनियाल समेत विभिन्न जन-प्रतिनिधियों के अतिथित्व में पहली बार लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकारिता से जुड़े लोगों एवं लोक परम्परा/लोक संस्कृति की विभिन्न विधाओं के जानकारों, सरोला रसोइयों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कोरोना का टूटा सन्नाटा, क्रान्तिभूमि चम्बा में किया गया लोक संस्कृति के विभिन्न विधाओं के पारंगतों, पत्रकारों व सरोला रसोइयों का सम्मान

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, चम्बा[/su_highlight]

इस अलौकिक सम्मान समारोह का श्रीआरम्भ नगर पालिका परिषद चम्बा की अध्यक्ष सुमन रमोला की अध्यक्षता में बतौर मुख्य अतिथि कबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व कनिष्ठ प्रमुख एवं समाजसेवी साब सिहं सजवाण द्वारा किया गया। सम्मान समारोह में टिहरी जनपद के सभी पत्रकारों के अलावा सरोला रसोइया, सांस्कृतिक विधाओं में पारंगत उत्तराखण्डी संस्कृति के वाहक ढोल दमाऊ बादकों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह के साथ शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया।

कोरोना का टूटा सन्नाटा, क्रान्तिभूमि चम्बा में किया गया लोक संस्कृति के विभिन्न विधाओं के पारंगतों, पत्रकारों व सरोला रसोइयों का सम्मान

मुख्य अतिथि कबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने पत्रकारों को तहसील स्तर पर मान्यता दिए जाने, जिला मुख्यालय नई टिहरी में दूर-दराज के पत्रकारों के ठहरने हेतु गेस्ट हाउस, पत्रकार पेंशन, पत्रकारों के उत्पीड़न रोकने हेतु समिति की नियमित बैठक आदि के मुद्दों पर सरकार के स्तर से प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने पत्रकार व श्रमजीवी पत्रकार के ओहदे को भी बखूबी व्यंग्यात्मक रूप में परिभाषित भी किया।

कोरोना का टूटा सन्नाटा, क्रान्तिभूमि चम्बा में किया गया लोक संस्कृति के विभिन्न विधाओं के पारंगतों, पत्रकारों व सरोला रसोइयों का सम्मान

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन लखेड़ा व महामंत्री विश्वजीत नेगी, कार्यक्रम संयोजक दिनेश प्रसाद उनियाल, सह संयोजक टंखी सिंह नेगी, हेवलवाणी के सम्पादक एवं कम्यूनिटी रेडियो के अध्यक्ष रघुभाई जड़धारी, सुरकण्डा समाचार के सम्पादक एवं राज्य आंदोलनकारी शशिभूषण भट्ट ने आमंत्रित पत्रकारों, सांस्कृतिक विधाओं के वाहकों, सरोला रसोइया एवं उपस्थित जन-प्रतिनिधियों का कार्यक्रम की सफलता के लिए साधुवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर टिहरी जनपद के पत्रकारों के अलावा वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार शंकर सिंह भाटिया, बीज बचाओ आंदोलन के प्रणेता विजय जड़धारी  को भी सम्मानित किया गया।

जनपद के श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पूर्व पदाधिकारियों, प्रेस क्लब के पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारियों में गोविन्द बिष्ट, देवेन्द्र दुमोगा, सुरेन्द्र सिंह कण्डारी, केदार सिंह चौहान प्रवर, गंगा प्रसाद थपलियाल, अनुराग उनियाल, जय प्रकाश कुकरेती, मुकेश रतूड़ी, मधुसूदन बहुगुणा, कृष्ण स्वरूप डबराल, गिरीश तिवाड़ी, जे.पी. नौटियाल, विजय दास, विजय सिंह सजवाण, संदीप बैलवाल, बलवन्त रावत, सुभाष राणा, सुभाष सकलानी, ज्योति डोभाल, अरविन्द नौटियाल, धनपाल आदि समेत जिले के सर्वाधिक पत्रकारों को इस सम्मान समारोह एवं मण्डाण कार्यक्रम में सम्मान से नवाजा गया।

सम्मान समारोह में उत्तराखण्डी संस्कृति के वाहक ढोल वादकों ने ढोल विधाओं का मनमोहक प्रदर्शन कर लोगों का मनमोह लिया। एकल ढोलवादक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित उत्तम दास ने अपनी प्रस्तुतियां देकर समा बांधा। इस मौके पर मंडी समिति नरेंद्रनगर अध्य्क्ष वीर सिंह रावत, नगर पंचायत गजा की अध्यक्ष मीना खाती, प्रमुख सुनीता देवी, राज्य आंदोलनकारी एवं पूर्व प्रमुख सोबन सिंह नेगी, कुंवरसिंह चौहान, प्रमुख प्रदीप रमोला, प्रमुख नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, विजेन्द्र सिंह धनोला, व्यापार सभा अध्यक्ष चम्बा, दर्मियान सिंह सजवाण, डॉ0 दिवाकर पैन्यूली, विजय तड़ियाल समेत अनेक जन-प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस मौके पर आराधना धूप के संजय बहुगुणा द्वारा अपने उत्पादों का स्टाल भी लगाया गया था।