“फिट इंडिया : होलिस्टिक हेल्थ केयर फॉर क्वालिटी लाइफ” पुस्तक  का हुआ विमोचन

74
The book
विधानसभा स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल तथा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पी0 पी0 ध्यानी, पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक डॉ एन0पी0 माहेश्वरी
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

The book “Fit India: Holistic Health Care for Quality Life” released

रिपोर्ट: नरेन्द्र बिज्ल्वाण

सरहद का साक्षी,

ऋषिकेश: विधानसभा स्पीकर  प्रेमचंद अग्रवाल जी तथा उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत जी ने प्रोफ़ेसर सुमिता श्रीवास्तव द्वारा लिखी पुस्तक “फिट इंडिया : होलिस्टिक हेल्थ केयर फॉर क्वालिटी लाइफ” का विमोचन संयुक्त रुप से किया।

पुस्तक विमोचन के पश्चात शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) टिहरी गढ़वाल की सत्र 2019-20 की वार्षिक प्रगति आख्या भी विधान सभा स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल तथा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पी0 पी0 ध्यानी को प्रस्तुत की।

WhatsApp Image 2020 10 22 at 11.00.21 AM
The book “Fit India: Holistic Health Care for Quality Life” released

बता दें कि  प्रोफेसर  सुमिता श्रीवास्तव  शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली में प्राचार्य हैं।

पुस्तक विमोचन के अवसर पर श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पी0 पी0 ध्यानी, पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. एन0पी0 माहेश्वरी एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश की प्राचार्या डाॅ सुधा भारद्वाज भी मौजूद थे।

अपनी लिखित पुस्तक के संबंध में  बताते हुए प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव ने कहा कि पुस्तक में होलिस्टिक हेल्थ से संबंधित कई विषयों के पहलुओं को समझाने का प्रयास किया गया है।

"फिट इंडिया : होलिस्टिक हेल्थ केयर फॉर क्वालिटी लाइफ" पुस्तक का हुआ विमोचन
“फिट इंडिया : होलिस्टिक हेल्थ केयर फॉर क्वालिटी लाइफ” पुस्तक का हुआ विमोचन

मसलन पुस्तक में सामान्य स्वास्थ्य,पोषण व खाद्य आदतें,रोग मुक्त समाज,  जीवन शैली विकार,आदर्श जीवन हेतु योग,जीवन शैली व आध्यात्मिकता में संबंध, तनाव प्रबंधन, शांति, प्रसन्नता व सौहार्द तथा कार्य जिम्मेदारी व स्वास्थ्य प्रबंधन इत्यादि विषयों का समावेश किया गया है। डॉ. श्रीवास्तव ने आगे बताया कि इस पुस्तक में कुल चालीस लेखों व शोध पत्रों को संपादित किया गया है।

पुस्तक में विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के प्रोफेसर के लेख व शोध पत्रों का समावेश है

डॉ. श्रीवास्तव के स्वयं के लेख के अतिरिक्त स्वामी राम हिमालयन  विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विजय धस्माना, एम्स गोरखपुर की निदेशक प्रोफेसर सुरेखा किशोर, एम्स ऋषिकेश के डीन प्रोफेसर मनोज गुप्ता, डॉ. पंकज कंडवाल, डॉ. संतोष कुमार व एम्स भटिंडा के डॉ. भोलानाथ का लेख भी संकलित किया गया है। इसके अतिरिक्त इस पुस्तक में कई अन्य विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के प्रोफेसर के लेख व शोध पत्रों का समावेश है। 

महाविद्यालय के वरिष्ट प्राध्यापक प्रो0 अरूण कुमार सिह,डॉ0 राम भरोसे, डॉ0 पूनम धस्माना, डॉ0 विबेकानन्द भट्ट, डॉ0 वन्दना सेमवाल, डॉ0 मुकेश सेमवाल, श्री अंकित सैनी व महाविद्यालय कार्यालय की वरिष्ट सहायका श्रीमती रचना राणा, श्रीमती रेखा नेगी, श्री नरेन्द्र बिजाल्वाण, श्रीमती सुनिता असवाल, श्री नरेश सिह रावत, श्री जसवीर नकोटी, श्री राजेन्द्र प्रसाद, श्री मुर्ति लाल समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर  सुमिता श्रीवास्तव की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए हर्ष जताया। डॉ. श्रीवास्तव ने यह भी बताया इस पुस्तक का संपादन उनके द्वारा लॉकडाउन के दौरान किया गया।