थत्यूड़ पुलिस ने प्रदर्शन के माध्यम से दिया आपदा प्रबंधन संबंधी कार्यों का प्रशिक्षण, नई टिहरी पुलिस द्वारा प्रारंभ किया गया 05 दिवसीय “आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर”

150
थत्यूड़ पुलिस ने प्रदर्शन के माध्यम से दिया आपदा प्रबंधन संबंधी कार्यों का प्रशिक्षण, नई टिहरी पुलिस द्वारा प्रारंभ किया गया 05 दिवसीय
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

संभावित आपदा से निपटने व आपदा एवं आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित रेस्क्यू कर राहत एवं बचाव कार्यों में गति लाने के उद्देश्य से एसएसपी टिहरी श्रीमती तृप्ति भट्ट द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत जनपद पुलिस द्वारा समय-समय पर आपदा प्रबंधन संबंधी कार्यों का डेमोंसट्रेशन किया जा रहा है।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, थत्यूड़, टिहरी[/su_highlight]

थाना थत्यूड़ पुलिस द्वारा फायर सर्विस टिहरी, स्वास्थ्य विभाग थत्यूड़ तथा क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों के साथ संयुक्त रूप से थाना थत्यूड़ में आपदा प्रबंधन का डेमोंसट्रेशन कर आपदा संबंधी राहत एवं बचाव कार्यों का प्रशिक्षण लिया गया। डेमोंसट्रेशन में फायर सर्विस व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा थाना पुलिस, ग्राम प्रहरियों, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के छात्र-छात्राओं को आपदा से बचाव एवं प्राथमिक उपचार संबंधी कार्यों का प्रशिक्षण देकर आपदा उपकरणों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

थत्यूड़ पुलिस ने प्रदर्शन के माध्यम से दिया आपदा प्रबंधन संबंधी कार्यों का प्रशिक्षण, नई टिहरी पुलिस द्वारा प्रारंभ किया गया 05 दिवसीय "आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर"

डेमोंसट्रेशन में थाना थत्यूड़ से मनीष नेगी (थानाध्यक्ष), राहुल थापा व दीपिका तिवारी (उप निरीक्षकगण), सुभाष चंद्र हे0कां0 (प्रो0) फायर सर्विस टिहरी से प्रभारी उदयवीर यादव, एलएफएम नजाकत अली, एफएम विक्रम तोमर सहित स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ0 सुमन चौहान, फार्मासिस्ट दिनेश कुमार, एएनएम सुधा तथा क्षेत्र के ग्राम प्रहरी सम्मिलित रहे।

कोतवाली नई टिहरी पुलिस द्वारा प्रारंभ किया गया 05 दिवसीय “आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर”

दूसरी तरफ महिला सशक्तिकरण की दिशा में श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत महिला हेल्पलाइन, नई टिहरी के सौजन्य से जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में “आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम” आयोजित किए जा रहे हैं।

थत्यूड़ पुलिस ने प्रदर्शन के माध्यम से दिया आपदा प्रबंधन संबंधी कार्यों का प्रशिक्षण, नई टिहरी पुलिस द्वारा प्रारंभ किया गया 05 दिवसीय "आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर"

कोतवाली नई टिहरी पुलिस द्वारा भी क्षेत्राधिकारी टिहरी श्री महेश चंद्र बिंजोला व श्री देवेंद्र सिंह रावत (प्रभारी निरीक्षक) की देखरेख में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बोराड़ी, नई टिहरी में 05 दिवसीय “आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम” प्रारंभ किया गया है।

उक्त आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक श्री राजेंद्र गुप्ता अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी (थर्ड डेंन ब्लैक बेल्ट, कंपलीट हेल्थ एंड मार्शल आर्ट, ऋषिकेश) द्वारा छात्राओं को दूसरों की पकड़ से खुद को छुड़ाकर अटैक करने, बेसिक पंच, डबल पंच आदि के संबंध में आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 60 छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।