पावकी देवी इंटर कालेज में आयोजित हुआ तहसील दिवस, 123 शिकायतें दर्ज

97
पावकी देवी इंटर कालेज में आयोजित हुआ तहसील दिवस, 123 शिकायतें दर्ज
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज राजकीय इंटर कॉलेज भवन पावकी देवी टिहरी गढ़वाल में तहसील दिवस आयोजित किया गया। तहसील दिवस में लगभग 123 शिकायतें पंजीकृत की गई, जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को शेष शिकायतों को त्वरित गति से निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही क्षेत्र में बार बार आने वाली शिकायतों को देखते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जल्द ही कैम्प लगाकर समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। तहसील दिवस में पंजीकृत अधिकांश शिकायतें जल संस्थान, पेयजल निगम, विद्युत, सड़क, शिक्षा, पूर्ति, कृषि, समाज कल्याण, वन, बाल विकास, दूरसंचार, नेटवर्किंग आदि विभागों से संबंधित थी।

ब्लॉक प्रमुख नरेंद्रनगर (फकोट)राजेन्द्र भंडारी ने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा जनता की समस्याओं का क्षेत्र स्तर पर निस्तारण हेतु तहसील दिवसों का आयोजन किया जाता है। सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दूरस्थ क्षेत्र के आमजन तक पहुंच सके, इस हेतु बहुदेशीय शिवरों का आयोजन किया जाना आवश्यक है।

इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत मिण्डाथ ने समाज कल्याण विभाग से जारी की जाने वाली सभी पेंशन की सूचना उन्हें भी दिए जाने की मांग की गई। ग्राम मिण्डाथ से अनिता देवी ने भोजन माता से हटाए जाने, पिंकी देवी ने ससुर की कई माह से वृद्धा पेंशन न मिलने की शिकायत की। तारण देवी व क्वात्री देवी ग्राम नाई तथा भूमा देवी ग्राम सिंगटाली ने राशन कार्ड, सुमन पुंडीर सदस्य जिला पंचायत 45 बडीर ने रेलवे की सुरंग के निर्माण से प्रभावित गांवों के जल स्रोतों का पानी सूखने पर जल संकट, सूरजकुंड रानीताल पेयजल योजना से पेयजल की सुचारू व्यवस्था, दूर संचार व्यवस्था, विद्यालय की भूमि का सीमांकन करने का अनुरोध किया गया। रमेश पुंडीर मंडल महामंत्री ने दोगी पट्टी में दूर संचार व्यवस्था, ग्राम सभा लोय ल बैंड से कारगिल शहीद मोटर मार्ग, डॉग पट्टी क्षेत्र के सूरजकुंड पंपिंग योजना के सुचारू रूप से कामना करने, कारगिल शहीद जगत सिंह के नाम मोटर मार्ग दी-58 से मिलाना आदि से संबंधित शिकायतें दर्ज की गई।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र सिंह नेगी, सीएमओ संजय जैन, खंड विकास अधिकारी श्रुती, मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी एल.एम. चमोला, जीएम डीआईसी महेश प्रकाश, जिला उद्यान अधिकारी प्रमोद कुमार त्यागी, समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, ग्राम प्रधान नाई लक्ष्मी देवी, ग्राम प्रधान पावकी देवी रितु सहित अन्य जनप्रतिनिधि राजेन्द्र भंडारी, गजेंद्र राणा, तेज सिंह चौहान, नरेंद्र राणा सहित संबंधित अन्य अधिकारी, शिकायतकर्ता मौजूद रहे।