टिहरी की बेटी आलिया शेख का 94% अंकों के साथ दून यूनिवर्सिटी में एमबीए प्रवेश हेतु अखिल भारतीय स्तर पर पहले स्थान पर चयन

77
टिहरी की बेटी आलिया शेख का 94% अंकों के साथ दून यूनिवर्सिटी में एमबीए प्रवेश हेतु अखिल भारतीय स्तर पर पहले स्थान पर चयन
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई टिहरी :[/su_highlight]टिहरी जनपद के नई टिहरी शहर की रहने वाली आलिया शेख का दून यूनिवर्सिटी से बीकॉम ऑनर्स में 94 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर मेरिट के आधार पर एमबीए प्रवेश हेतु चयन हुआ है, जिससे कि जनपद व प्रदेश का मान बढ़ाया है। इनके पिता अब्दुल अतीक प्रांतीय उद्योग ब्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश मंत्री है।

आलिया ने हाल ही में दून यूनिवर्सिटी से बीकॉम ऑनर्स में टॉप किया है जिसके बाद मेरिट सूची में एमबीए प्रवेश के लिए आलिया का नाम पहले स्थान पर आया है। इस उपलब्धि के लिए आलिया ने अपने माता-पिता व बहिन को इसका श्रेय दिया है। बताते चलें कि आलिया के पिता एक व्यापारी हैं और माता शिक्षिका है आलिया अपने घर में अपने माता-पिता की द्वितीय पुत्री हैं। आलिया के पिता अब्दुल अति का कहना है कि उनके तीनों पुत्री नई टिहरी कान्वेंट स्कूल से पढ़ी है और बड़ी बहिन नाजिया ने बीबीए में अपने कॉलेज में तृतीय स्थान प्राप्त कर पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा ब्रांज मेडल प्राप्त किया है।

आलिया के पिता अब्दुल अतीक व माता जैबुल शेख ने कहा कि उन्हें अपनी पुत्रियों पर गर्व है और उन्होंने कहा बेटी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा इन पर सटीक बैठता है। उन्होने बधाई हो शुभकामनाएं देने पहुंचे सभी का आभार जताया। वहीं बधाई व शुभकामनाएं देने पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, प्रांतीय उद्योग व्यापार इकाई के प्रदेश संयुक्त महामंत्री दिनेश डोभाल भाजपा नेता व पूर्व प्रमुख खेम सिंह चौहान, उद्योग व्यापार इकाई के जिला संयुक्त महामंत्री संजय बहुगुणा, जिला महामंत्री कर्म सिंह तोपवाल, नई टिहरी उद्योग व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष मायाराम थपलियाल, राजेश दयूंडी सहित कई सामाजिक संगठनों के लोगों ने शुभकामनाएं दी व आलिया के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर गौरव डोभाल, संसार सिंह राणा, अलिना शेख प्रगति शील जन मंच के अध्यक्ष दिनेश उनियाल विक्रम सिंह रावत आदि लोग मौजूद रहे।