टिहरी के भाजपा विधायक किशोर ने जीत के बाद सिद्धपीठ राजराजेश्वरी मन्दिर में लिया आशीर्वाद, जताया मतदाताओं का आभार

66
टिहरी के भाजपा विधायक किशोर ने जीत के बाद सिद्धपीठ राजराजेश्वरी मन्दिर में लिया आशीर्वाद, जताया मतदाताओं का आभार
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

टिहरी विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी किशोर उपाध्याय ने आज विजय हासिल करने के उपरान्त मखलोगी प्रखण्ड के जलेड स्थित सिद्धपीठ राजराजेश्वरी मन्दिर में मॉं का आशीर्वाद लिया और मखलोगी प्रखण्ड के मतदाताओं का आभार प्रकट किया। इस दौरान ग्रामीण कस्बा नकोट में आभार प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने ढोल दमाऊ की थाप पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत भी किया।

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नकोट[/su_highlight]

विधायक किशोर उपाध्याय आज विजयश्री प्राप्त करने के बाद सिद्धपीठ मां श्री राजराजेश्वरी मन्दिर पहुंचे, वहां उन्होंने पूजा अर्चना की और मां श्री राजराजेश्वरी से विधानसभा क्षेत्र की खुशहाली हेतु कामना की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भी सम्पर्क किया और क्षेत्र के मतदाताओं को आभार जताया। ग्रामीण कस्बा नकोट में पहुंचने पर नव निर्वाचित विधायक का क्षेत्रीय जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। विधायक किशोर उपाध्याय ने कस्बे के प्रत्येक व्यापारिक प्रतिष्ठान में जाकर व्यापारियों एवं स्थानीय नागरिकों का आभार जताया।

किशोर उपाध्याय ने आज विजय हासिल करने के उपरान्त मखलोगी प्रखण्ड के जलेड स्थित सिद्धपीठ राजराजेश्वरी मन्दिर में मॉं का आशीर्वाद लिया और मखलोगी प्रखण्ड के मतदाताओं का आभार प्रकट किया।

विजयश्री हालिस करने के बाद पहली बार यहां क्षेत्र में आये विधायक किशोर उपाध्याय को लेकर कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला। उनके जाने के बाद भी कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण कस्बा नकोट में मण्डाण लगाकर जश्न मनाया। यहीं नहीं गत देर सांय पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने ग्रामीण कस्बा नकोट व आस-पास के गांवों में आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया।

किशोर उपाध्याय ने आज विजय हासिल करने के उपरान्त मखलोगी प्रखण्ड के जलेड स्थित सिद्धपीठ राजराजेश्वरी मन्दिर में मॉं का आशीर्वाद लिया और मखलोगी प्रखण्ड के मतदाताओं का आभार प्रकट किया।

इस मौके पर उनके साथ पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी चुनाव सह संयोजक सुशील बहुगुणा, सुशील कुमार बहुगुणा, राजेश्वर प्रसाद बडोनी, गोपाल बहुगुणा, जाखणीधार मण्डल भाजपा महामंत्री उदय सिंह रावत, हरिप्रसाद सकलानी, सतवीर पुण्डीर, मोर सिंह धनोला, अनिल रमोला, विक्रम तोपवाल, पुरुषोत्तम उनियाल, नवजोत तड़ियाल, कृष्णा कोठारी, राजेन्द्र डोभाल, दर्मियान सिंह धनोला, प्रवीन धनोला, विक्रम सिंह धनोला, प्रधान फैगुल भगवान सिंह धनोला, वीर सिंह नेगी, सौरभ धनोला, गौतम चमोली, मस्तराम चमोली, राजेन्द्र सिंह चौहान, कृपाल सिंह चौहान, राजकमल चौहान, चमन चौहान, श्रीमती गुड्डी चौहान, रमेश सिंह चौहान, रमेश नेगी आदि अनेक कार्यकर्ताओं का हुजूम मौजूद था।