बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे टिहरी रियासती जनक्रांति नायक अमर शहीद श्रीदेव सुमन

119
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे टिहरी रियासती जनक्रांति नायक अमर शहीद श्रीदेव सुमन

सरहद का साक्षी: हर्ष मणि बहुगुणा,

२५ मई सन् १९१६ को चम्बा जौल गांव में पं० हरि दत्त बडोनी जी के यहां अवतरित श्री श्रीदेव सुमन बहुमुखी प्रतिभा के धनी युवक थे । चौदह वर्ष की अवस्था में सन् १९३० में नमक सत्याग्रह में भाग लिया । सन् १९३६ में दिल्ली में “गढ़ देश सेवा संघ ” की स्थापना हुई व उसके सक्रिय कार्यकर्ता बने । सन् १९३९ में देहरादून में ‘टिहरी राज्य प्रजा मण्डल ‘ की स्थापना के बाद सक्रिय कार्यकर्ता, १९४२ अप्रैल में गिरफ्तार कर हतोत्साहित करने के लिए कई बार गिरफ्तार व रिहा किया गया।

अन्तिम जेल यात्रा ३० दिसंबर सन् १९४३ को हुई, पाशविक अत्याचार किए गए, पैंतीस सेर की बेड़ियों से पैर जकड़ दिए , तीन मई सन् १९४४ से आमरण अनशन ८४ दिन तक चला चला व २५ जुलाई को सायं चार बजे आपका शरीर शान्त हो गया , मरने के बाद भी उनके शरीर को भिलंगना में बोरे में बंद कर बहा दिया ।

ऐसी विभूति को उनके जन्मदिन पर मेरे और  “सरहद का साक्षी” परिवार की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ कोटि-कोटि नमन व  श्रद्धासुमन सादर समर्पित।