टिहरी पुलिस ने शुरू किया गंगा स्वच्छता एवं आपदा जागरूकता अभियान

59
टिहरी पुलिस ने शुरू किया गंगा स्वच्छता एवं आपदा जागरूकता अभियान
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

टिहरी पुलिस द्वारा शुरू किए गए गंगा स्वच्छता एवं आपदा जागरूकता अभियान को लेकर आज श्रीमती तृप्ति भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा थाना देवप्रयाग स्थित गंगा संगम घाट पर पहुंचकर वृक्षारोपण किया गया।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, देवप्रयाग[/su_highlight]

अभियान कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय जनता से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर गंगा नदी की निर्मलता एवं स्वच्छता बनाए रखने हेतु वृक्षारोपण करने,गंगा घाटों पर मादक पदार्थो का सेवन न करने एवं संभावित आपदा के दृष्टिकोण से गंगा घाटों पर निवासरत व्यक्तियों को सचेत रहकर किसी भी प्रकार की दुर्घटना पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की बात कहते हुए जागरूक करते हुए टिहरी पुलिस के गंगा स्वच्छता एवं आपदा जागरूकता अभियान में सहभागिता करने की जनता से अपील की गयी।

कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर रविन्द्र कुमार चमोली, थानाध्यक्ष देवप्रयाग संजय मिश्रा सहित स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों सहित छात्र-छात्राएं मुख्य रूप से उपस्थित रहे।