टिहरी पुलिस ने 02 मामलों में 02 अभियुक्तों से लगभग ढाई लाख कीमत की अवैध चरस बरामद

47
टिहरी पुलिस ने 02 मामलों में 02 अभियुक्तों से लगभग ढाई लाख कीमत की अवैध चरस की बरामद
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल श्रीमती तृप्ति भट्ट द्वारा जनपद को नशा मुक्त रखने हेतु नशे के खिलाफ अभियान के तहत कल  रात्रि थाना नरेंद्रनगर पुलिस व थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा एसओजी टीम के साथ मिलकर क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर रविन्द्र कुमार चमोली व क्षेत्राधिकारी सदर सुरेंद्र प्रसाद बलूनी के पर्यवेक्षण में अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग मामलों में दो व्यक्तियों को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नरेंद्रनगर/मुनिकीरेती[/su_highlight]

थाना नरेंद्रनगर पुलिस द्वारा भगत सिंह पंवार पुत्र पूरण सिंह पंवार निवासी ग्राम ठांडी धौंत्री, जनपद उत्तरकाशी को चेकिंग के दौरान नरेंद्रनगर-चंबा मोटर मार्ग पर आगराखाल के समीप भिन्नू गदेरे के पास से 1850 ग्राम अवैध चरस (कीमत लगभग ₹ 2,10000/-) तथा थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा अमनदीप पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी मकान नंबर 02 C 1919 E हकीकतनगर थाना सदर जनपद सहारनपुर (यू0पी0) को हर्बल गार्डन ढलवाला से 400 ग्राम अवैध चरस (कीमत लगभग ₹40000) के गिरफ्तार किया गया।

टिहरी पुलिस ने 02 मामलों में 02 अभियुक्तों से लगभग ढाई लाख कीमत की अवैध चरस की बरामद

पुलिस टीम थाना नरेंद्रनगर में उ0नि0 लखपत बुटोला, एसओजी प्रभारी, उ0नि0 दीपक रावत चौकी प्रभारी आगराखाल, हे0कां0(प्रो0) योगेंद्र सिंह, एसओजी, कां0 हिमांशु चौधरी, एसओजी, कां0 मुकेश पुरी तथा पुलिस टीम थाना मुनीकीरेती में उ0नि0 पिंकी तोमर,  कां0 अवध नारायण, कां0 विवेक कुमार शामिल थे।