डेढ़ साल पूर्व गुमशुदा हुई नाबालिग बच्ची को परिजनों से मिलाया, ऑपरेशन स्माईल अभियान को सार्थक बनाती टिहरी पुलिस

58
डेढ़ साल पूर्व गुमशुदा हुई नाबालिग बच्ची को परिजनों से मिलाया, ऑपरेशन स्माईल अभियान को सार्थक बनाती टिहरी पुलिस
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

[su_highlight background=”#880930″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, टिहरी: [/su_highlight]टिहरी गढ़वाल पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती तृप्ति भट्ट के निर्देशन में पुलिस मुख्यालय स्तर पर चलाये जा रहे ऑपरेशन स्माईल के अंतर्गत अपने परिवार से बिछड़े बच्चों को बरामद किये जाने के प्रयास लगातार जारी है। इसी क्रम में दिनांक 06.10.2021 को जनपद की ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा डेढ साल पूर्व सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) से गुमशुदा हुयी 08 वर्षीय नाबालिक लड़की को जनपद देहरादून से बरामद कर सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।

मामला जनपद देहरादून का है जहाँ टिहरी पुलिस की ऑपरेशन स्माईल टीम बद्रीपुर स्थित “अपना-घर” नामक एनजीओ पहुंची तथा वहां पर रह रहे बच्चों के बारे में जानकारी की गयी तो उक्त एनजीओ संचालक द्वारा अपने एनजीओ में एक नाबालिक लड़की का होना बताया गया। पुलिस टीम द्वारा जब उक्त नाबालिक से पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम शीबा बताया तथा सहारनपुर का होना बताया।

तत्पश्चात टिहरी पुलिस की ऑपरेशन स्माईल की टीम द्वारा सहारनपुर पुलिस से सम्पर्क कर उक्त नाबालिक लड़की के सम्बन्ध में जानकारी की तो पाया कि उक्त नाबालिक लड़की के गुमशुदा होने के सम्बन्ध में सहारनपुर, उ0प्र0 के थाना कुतुबशेर पर फरवरी, 2020 में अभियोग पंजीकृत है, जिसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा थाना कुतुबशेर पहुंचकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से उक्त लड़की के परिजनों का पता लगाकर लड़की को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। लड़की के परिजनों द्वारा टिहरी पुलिस की कार्यवाही पर टिहरी पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त करते हुये भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।

पुलिस टीम का विवरणः-
1- आरक्षी मनोज शर्मा, ऑपरेशन स्माईल टीम टिहरी गढ़वाल ।
2- आरक्षी अनिल कुमार, ऑपरेशन स्माईल टीम टिहरी गढ़वाल ।
3- आरक्षी निशांत रमोला, ऑपरेशन स्माईल टीम टिहरी गढ़वाल ।
4- म0आरक्षी संगीता, ऑपरेशन स्माईल टीम टिहरी गढ़वाल ।