टिहरी पुलिस ने जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मोबाइल एडिक्शन व उसके दुष्प्रभाव पर छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

52
टिहरी पुलिस ने जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मोबाइल एडिक्शन व उसके दुष्प्रभाव पर छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

लॉकडाउन में स्कूल बंद होने पर स्कूल प्रबंधकों ने बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो यह सोचकर ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की परंतु अब इसके दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं। बच्चें मोबाइल एडिक्शन की चपेट में आ रहे हैं और बच्चों का शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। आउटडोर की सभी क्रियाएं प्रभावित हो रही है। लगता है जैसे मोबाइल ही उनकी दुनिया हो गई है।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, देवप्रयाग [/su_highlight]

बच्चों/छात्र-छात्राओं में बढ़ रही मोबाइल एडिक्शन की प्रवृत्ति तथा उससे होने वाले दुष्प्रभाव की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा इस संबंध में जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को जागरूक किए जाने का निर्णय लेते हुए जनपद पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश पारित किए गए हैं।

एसएसपी टिहरी से प्राप्त उक्त दिशा-निर्देशन के क्रम में आज 6 दिसंबर 2021 को थाना देवप्रयाग पुलिस द्वारा श्री संजय मिश्रा (थानाध्यक्ष) की देख-रेख में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, देवप्रयाग में मोबाइल एडिक्शन व उससे होने वाले दुष्प्रभाव/अपराध विषय पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं के साथ चर्चा करते हुए उन्हें जागरूक किया गया।

जन-जागरूकता कार्यक्रम में मोबाइल एडिक्शन के कारण घटित अपराधों यथा:- गुजरात में माता-पिता द्वारा अपने 16 वर्षीय पुत्री को मोबाइल की लत से छुटकारा दिलाने हेतु मोबाइल दिए जाने से इनकार करने पर छात्रा द्वारा आत्महत्या कर लेना, मोबाइल में गेम खेलने से रोकने पर बेटे द्वारा अपने पिता की हत्या करना, मोबाइल में गेम खेलने के कारण बच्चों द्वारा कुछ भी डाउनलोड कर लेना जिससे साइबर अपराधों को बढ़ावा मिलने, मोबाइल एडिक्शन व गेम एडिक्शन के कारण बच्चों द्वारा घर छोड़कर चले जाना तथा अपनी जरूरतों के लिए चोरी/लूट जैसे आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना आदि दृष्टांत बताते हुए मोबाइल एडिक्शन के प्रति जागरूक किया गया। जन जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 110 छात्र-छात्राएं व अध्यापकगण उपस्थित होकर लाभान्वित हुए।