वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत टिहरी पुलिस को लगातार सफलताएं मिल रही है।
सरहद का साक्षी, आगराखाल
इसी क्रम में आज दिनांक 26.12.2021 को एसएसपी टिहरी के दिशा-निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल, राजन सिंह व क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर रविंद्र कुमार चमोली के पर्यवेक्षण में थाना नरेंद्रनगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति सतवंत सिंह निवासी तहसील कंडीसौड़, जनपद टिहरी गढ़वाल को सैंटरो कार UK07S-8595 में अवैध अंग्रेजी शराब इंपिरियल ब्लू की 04 पेटी (48 बोतल) परिवहन करते आगराखाल के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। निरीक्षक प्रदीप पंत (प्रभारी, थाना नरेंद्रनगर), उ0नि0 मोहन नेगी, कां0 मुकेश पुरी की पुलिस टीम ने सतवंत सिंह से लगभग ₹ 33,600/- रूपए कीमती 04 पेटी (48बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब इंपीरियल ब्लू व सैंटरो कार नं0 UK07S-8595 बरामद की है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत टिहरी पुलिस को लगातार सफलताएं मिल रही है।
सरहद का साक्षी, आगराखाल
इसी क्रम में आज दिनांक 26.12.2021 को एसएसपी टिहरी के दिशा-निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल, राजन सिंह व क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर रविंद्र कुमार चमोली के पर्यवेक्षण में थाना नरेंद्रनगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति सतवंत सिंह निवासी तहसील कंडीसौड़, जनपद टिहरी गढ़वाल को सैंटरो कार UK07S-8595 में अवैध अंग्रेजी शराब इंपिरियल ब्लू की 04 पेटी (48 बोतल) परिवहन करते आगराखाल के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। निरीक्षक प्रदीप पंत (प्रभारी, थाना नरेंद्रनगर), उ0नि0 मोहन नेगी, कां0 मुकेश पुरी की पुलिस टीम ने सतवंत सिंह से लगभग ₹ 33,600/- रूपए कीमती 04 पेटी (48बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब इंपीरियल ब्लू व सैंटरो कार नं0 UK07S-8595 बरामद की है।