अवैध शराब के विरुद्ध टिहरी पुलिस को फिर मिली कामयाबी
एसएसपी टिहरी श्रीमती तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना थत्यूड पुलिस द्वारा दिनांक 18.11.2021 की देर रात्रि चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को रौतु की बेली क्षेत्र से हुंडई की क्रेटा मोटर कार सं0 UK07 DR-2253 में हरियाणा राज्य से संबंधित अवैध अंग्रेजी शराब इंपीरियल ब्लू की 08 पेटी (96 बोतल) व ट्यूबर्ग स्ट्रांग बियर की 02 पेटी (48 केन) परिवहन करते गिरफ्तार किया गया है।
सरहद का साक्षी, थत्यूड
गौरतलब है कि विगत 02 दिन पूर्व दिनांक 16.11.2021 को भी जनपद की कोतवाली टिहरी पुलिस द्वारा 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था। टिहरी पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की रोकथाम के क्रम में विगत 09 दिनों के भीतर कुल 06 अभियोग में ₹4,70000/- की 4.425 kg अवैध चरस तथा 22 पेटी(264 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है। मादक पदार्थों के विरुद्ध टिहरी पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। मामले में उपेंद्र सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम नेताला थाना मनेरी, जनपद उत्तरकाशी हाल पता श्याम एनक्लेव बालावाला थाना रायपुर, जनपद देहरादून को गुरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनीष नेगी, हे0कां0 (प्रो0) सुभाष चंद्र, कां0 प्यारेलाल जोशी, कां0 सिकंदर तोमर शामिल थे।अवैध शराब के विरुद्ध टिहरी पुलिस को फिर मिली कामयाबी
एसएसपी टिहरी श्रीमती तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना थत्यूड पुलिस द्वारा दिनांक 18.11.2021 की देर रात्रि चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को रौतु की बेली क्षेत्र से हुंडई की क्रेटा मोटर कार सं0 UK07 DR-2253 में हरियाणा राज्य से संबंधित अवैध अंग्रेजी शराब इंपीरियल ब्लू की 08 पेटी (96 बोतल) व ट्यूबर्ग स्ट्रांग बियर की 02 पेटी (48 केन) परिवहन करते गिरफ्तार किया गया है।
सरहद का साक्षी, थत्यूड
गौरतलब है कि विगत 02 दिन पूर्व दिनांक 16.11.2021 को भी जनपद की कोतवाली टिहरी पुलिस द्वारा 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था। टिहरी पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की रोकथाम के क्रम में विगत 09 दिनों के भीतर कुल 06 अभियोग में ₹4,70000/- की 4.425 kg अवैध चरस तथा 22 पेटी(264 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है। मादक पदार्थों के विरुद्ध टिहरी पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। मामले में उपेंद्र सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम नेताला थाना मनेरी, जनपद उत्तरकाशी हाल पता श्याम एनक्लेव बालावाला थाना रायपुर, जनपद देहरादून को गुरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनीष नेगी, हे0कां0 (प्रो0) सुभाष चंद्र, कां0 प्यारेलाल जोशी, कां0 सिकंदर तोमर शामिल थे।