नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला: नेपाली मूल के फरार मुख्य आरोपी को टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

43
नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला: नेपाली मूल के फरार मुख्य आरोपी को टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

देवप्रयाग थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाना देवप्रयाग में आकर लिखित सूचना दी कि दो व्यक्तियों ने उसकी 14 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण कर उनमें से एक नेपाली मूल के व्यक्ति ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म भी किया है।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, देवप्रयाग[/su_highlight]

सूचना पर तत्काल थाना देवप्रयाग में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा सूचना तत्काल उच्चाधिकारीगणों को प्रेषित की गई। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए श्री नवनीत सिंह भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा थानाध्यक्ष देवप्रयाग श्री संजय मिश्रा के नेतृत्व में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

उक्त आरोपियों में से मुख्य आरोपी नेपाल का रहने वाला था जिसके नेपाल भागने की संभावना के दृष्टिगत उसे शीघ्र गिरफ्तार करना संभव नहीं हो पाता साथ ही उक्त नेपाली द्वारा शातिर दिमाग इस्तेमाल करते हुए गिरफ्तारी से बचने हेतु अपना मोबाइल फ़ोन बेचकर अपने परिचितों से नेपाल भागने हेतु पैसे एकत्रित किये जा रहे थे। गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर श्री रविन्द्र कुमार चमोली के निकट पर्यवेक्षण में गहन सुरागरसी-पतारसी कर अभियोग पंजीकरण के मात्र 05 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया गया। पीड़िता तथा अभियुक्तगणों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। संपूर्ण विधिक कार्यवाही के उपरांत अभियुक्तगणों को कल समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

मामले में पुलिस ने लोक बहादुर उर्फ प्रकाश पुत्र भीम बहादुर निवासी ग्राम तिलकपुर थाना कमदीबांके, जिला कमदीबांके, नेपाल व रोहित कोहली पुत्र सोबन कोहली निवासी आमसारी पोस्ट आमसारी राजस्व क्षेत्र गजा, टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में उ0नि0 विक्रम सिंह बिष्ट, उ0नि0 शाहिदा परवीन, कां0 मनीष बेदवाल, कां0 रविन्द्र, कां0 राजकुमार, म0कां0 दीपा शामिल