सेवानिवृत्ति पर पुलिसकर्मी सुरेश चंद्र को एसएसपी समेत टिहरी पुलिस ने दी भावोन्मत बिदाई

112
सेवानिवृत्ति पर पुलिसकर्मी सुरेश चंद्र को एसएसपी समेत टिहरी पुलिस ने दी भावोन्मत बिदाई
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस के थाना चम्बा में नियुक्त हे0कां0 (प्रो0) नागरिक पुलिस श्री सुरेश चंद्र खुगशाल उत्तराखंड पुलिस में सफलतापूर्वक अपनी दीर्घकालीन सेवाएं प्रदान करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के फलस्वरूप आज 31 जनवरी 2022 को पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो गए है। उनकी सेवानिवृति पर टिहरी पुलिस ने उन्हें भावोन्मत होकर विदाई दी।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, चम्बा [/su_highlight]

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल श्री नवनीत सिंह भुल्लर ने श्री सुरेश चंद्र खुगशाल को उनकी उत्कृष्ट सेवा पर स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट कर शॉल उढ़ाकर टिहरी पुलिस के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों की ओर से सम्मानित किया और उनके स्वस्थ एवं समृद्धशाली जीवन की शुभकामनाएं प्रदान की। इसके अलावा पुलिस विभाग द्वारा भविष्य में भी हर परिस्थिति में उन्हें सहयोग प्रदान करने की बात कही।

आपको बता दें कि सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मचारी हेड कांस्टेबल (प्रोन्नत वेतनमान) ना0पु0 श्री सुरेश चंद्र खुगशाल दिनांक 01.05.1982 को पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे तथा अपनी दीर्घकालीन स्वच्छ व सराहनीय सेवा के आधार पर दिनांक 25.05.2010 को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत हुए। श्री खुगशाल अपने 39 वर्ष 09 माह के लंबे कार्यकाल में इससे पूर्व जनपद टिहरी तथा देहरादून में नियुक्त रहे हैं तथा दिनांक 01.05.2015 से पुनः जनपद टिहरी में नियुक्त थे।

सेवानिवृत्ति समारोह में एसएसपी टिहरी गढ़वाल के अलावा श्री महेश चंद्र बिंजोला (क्षेत्राधिकारी टिहरी), श्री सुरेंद्र प्रसाद बलूनी (क्षेत्राधिकारी सदर), श्री शिशुपाल सिंह नेगी (वाचक, एसएसपी टिहरी), श्री शैलेश राणा (निरीक्षक एलआईयू, टिहरी गढ़वाल), श्री आनंद सिंह रावत (प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाईन चंबा), श्री देवेंद्र सिंह रावत (प्रभारी, चुनाव सैल) सहित जनपद के पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।