अवैध नशे के विरुद्ध टिहरी पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता, शातिर चरस तस्कर गिरफ्तार, बरामद की गई 01 किलो 792 ग्राम चरस

138
अवैध नशे के विरुद्ध टिहरी पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता, शातिर चरस तस्कर आया गिरफ्त में, बरामद की गई 01 किलो 792 ग्राम चरस
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

04 दिनों में 04 मामलों में 04 अभियुक्तों से बरामद की गई कुल ₹ 5,00,000/-(पांच लाख) की चरस

एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व/ दिशा-निर्देशन में टिहरी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम तथा मादक पदार्थों के तस्करों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत टिहरी पुलिस को लगातार सफलताएं मिल रही है।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, घनसाली [/su_highlight]

इसी क्रम में आज दिनांक 24.12.2021 को राजन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल एवं सुरेंद्र प्रसाद बलूनी, क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना घनसाली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 01 शातिर चरस तस्कर को शनि देव मंदिर के पास टिहरी रोड, घनसाली से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग ₹ 1,79,000/- की 01 किलो 792 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई है।

उल्लेखनीय है कि आज से 07 दिन पूर्व दिनांक 18.12.2021 को एसएसपी टिहरी श्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा टिहरी जिले की कमान संभाली गई थी तथा मादक पदार्थों की रोकथाम एवं मादक पदार्थों से संबंधित तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही को अपनी प्राथमिकता में गिनाते हुए अवैध नशे के विरुद्ध अभियान चलाते हुए जनपद के थानाध्यक्षों को इस संबंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। कप्तान साहब से प्राप्त दिशा निर्देशों पर टिहरी पुलिस द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए दिनांक 20.12.2021 से अब तक मात्र 04 दिनों के भीतर 04 मामलों में 04 तस्करों की गिरफ्तारी करते हुए उनके कब्जे से लगभग ₹ 5,00,000/-(पांच लाख) की कुल 04 किलो 930 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई है।

नाम पता अभियुक्त: भरतराम पुत्र स्व0 राजेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम तिनगढ़, पट्टी थाती कढूण, जनपद टिहरी गढ़वाल।

पुलिस टीम में सुखपाल सिंह मान (थानाध्यक्ष), उ0नि0 बलवीर सिंह रावत, कां0 अमित, कांस्टेबल राजवर्धन, कां0 अनिल कुमार शर्मा शामिल थे।