सबका साथ सबका विकास की मिशाल कायम कर रहे हैं टिहरी विधायक डॉ. धनसिंह नेगी, ढोल दमाऊं वितरित कर किया संस्कृति बचाने का अनूठा प्रयास

111
सबका साथ सबका विकास की मिशाल कायम कर रहे हैं टिहरी विधायक डॉ. धनसिंह नेगी, ढोल दमाऊं वितरित कर किया संस्कृति बचाने का अनूठा प्रयास
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के जागर व पंवाड़ों की मधुरिम प्रस्तुति के साथ जाखणीधार प्रखण्ड के लामड़ीधार स्टेडियम में 37 ढोल वादकों को ढोल दमाऊं वितरित कर राजनीति में हर पल सक्रिय रहने वाले टिहरी क्षेत्र के विधायक डॉ. धनसिंह नेगी ने सबका साथ सबका विकास की मिशाल सार्थक करते हुए उत्तराखण्ड की पारम्परिक संस्कृति को बचाने का अनूठा प्रयास किया है।

सबका साथ सबका विकास की मिशाल कायम कर रहे हैं टिहरी विधायक डॉ. धनसिंह नेगी, ढोल दमाऊं वितरित कर किया संस्कृति बचाने का अनूठा प्रयास

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, लामड़ीधार, टिहरी[/su_highlight]

लामड़ीधार स्टेडियम में आयोजित इस अनूठे कार्यक्रम की शुरुआत विधायक डॉ. धन सिंह नेगी एवं जागर पद्श्री प्रीतम भरतवाण ने दीप प्रज्वलित कर की। इस मौके पर विधायक डॉ. नेगी ने कहा कि उत्तराखण्ड की पारम्परिक संस्कृति को कायम रखने वाले ढोल वादक अपने पाल्यों को उच्चतर शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ इस विधा को भी जीवित रखते हुए उन्हें ढोल विधा का उच्चतर ज्ञान अवश्य दें। ताकि हमारी संस्कृति कायम रह सके। उन्होंने यह भी बताया कि इस मौके पर वितरित की जाने वाली 37 जोड़ी ढोल दमाऊं तीन महीने में तैयार हो सके हैं। जिन्हें श्रीनगर गढ़वाल से तैयार करवाया गया। जिन्हें उन्होंने स्वयं के संसाधनों से तैयार करवाया है।

सबका साथ सबका विकास की मिशाल कायम कर रहे हैं टिहरी विधायक डॉ. धनसिंह नेगी, ढोल दमाऊं वितरित कर किया संस्कृति बचाने का अनूठा प्रयास

जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने कहा कि उत्तराखण्ड के ढोल सागर की विश्व में अपनी विशिष्ट पहचान है। कहा कि ढोल भगवान शिव का द्योतक है। ढोल विधा से ही देवताओं को जाग्रत व अवरित किया जा सकता है। जो हमारी प्राचीन संस्कृति रही है। उन्होंने कहा कि विश्व में ढोल की 1980 विधायें हैं। जिनमें से उत्तराखण्ड पहले स्थान पर है। उन्होंने बीते दिनों पुंछ सेक्टर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी याद में एक गीत भी प्रस्तुत किया। जिससे दर्शकों की आंखें नम हो गयीं। उन्होंने ढोल सागर इंटरनेशनल एकेडमी के संदर्भ में भी जानकारी प्रदान की।

सबका साथ सबका विकास की मिशाल कायम कर रहे हैं टिहरी विधायक डॉ. धनसिंह नेगी, ढोल दमाऊं वितरित कर किया संस्कृति बचाने का अनूठा प्रयास

इस मौके पर जाखणीधार प्रखण्ड के लामड़ीधार स्टेडियम में चम्बा ब्लॉक प्रमुख शिवानी बिष्ट, प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, गौंसारी जिला पंचायत सदस्य सत्येन्द्र सिंह धनोला, मानवेन्द्र बिष्ट, बेबी असवाल, जगदम्बा बेलवाल, रवि सेमवाल, गजेन्द्र तोपवाल, भूपेन्द्र चौहान, हरीश भट्ट, यशपाल नेगी, लक्ष्मी डोभाल आदि अनेक प्रतिनिधि मौजूद थे।