SSP टिहरी द्वारा की गयी बैरियर्स की औचक चैकिंग, पुलिस बल को दिए सख्ती से चैकिंग के आदेश

SSP टिहरी द्वारा की गयी बैरियर्स की औचक चैकिंग, पुलिस बल को दिए सख्ती से चैकिंग के आदेश
play icon Listen to this article

नई टिहरी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत सिंह भुल्लर  द्वारा आज दिनांक 27.01.2022 को जनपद के थाना मुनिकीरेती व थाना नरेंद्रनगर क्षेत्र का भ्रमण कर उक्त थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित अंतर्जनपदीय बैरियरों की औचक चैकिंग की गई।

विधानसभा चुनावो के दृष्टिगत अंतर्जनपदीय सीमाओं पर स्थित भद्रकाली बैरियर (थाना मुनिकीरेती) व गुजराड़ा तिराहा बैरियर (थाना नरेंद्रनगर) की औचक चैकिंग के दौरान एसएसपी टिहरी द्वारा उक्त दोनों बैरियरों को महत्वपूर्ण बताते हुए अन्य जनपदों विशेषकर देहरादून, हरिद्वार से आने वाले वाहनों का जनपद में प्रवेश द्वार होना बताया।

🚀 यह भी पढ़ें :  विधानसभा चुनाव 2022ः नरेन्द्रनगर- कमल पर भारी पड़ सकता है हाथ, ओम गोपाल को हल्के में लेना भाजपा के लिए साबित होगी टेढ़ी खीर 
🚀 यह भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री ने ग्राम सभा इडियान थौलधार में गंगा दशहरा पर भगवान कांगुडा नागराजा डोली यात्रा में प्रतिभाग किया

इस दौरान गुजराड़ा तिराहा बैरियर मार्ग से जनपद में अवैध शराब, मादक पदार्थ व अवैध नगदी आदि का संचालन होने की संभावना के दृष्टिगत एसएसपी टिहरी द्वारा बैरियर पर नियुक्त 93 बटालियन बी0एस0एफ0 व स्थानीय थाना पुलिस के कार्मिको को उक्त मार्ग से जनपद सीमा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन की सख्ती से चैकिंग कर बिना चैकिंग के जनपद में प्रवेश न किए जाने हेतु सख्त निर्देश दिए गये। साथ ही प्रभारी निरीक्षक थाना नरेंद्रनगर को उक्त बैरियर पर *24X7 पुलिस ड्यूटी नियुक्त किए जाने के आदेश दिये गये।

🚀 यह भी पढ़ें :  गजा एवम् रानीचौरी के पास गुलदारों के दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत, प्रशासन को भेजा पत्र