सावली: मेरा गांव मेरा जल इस पुरानी कहावत को धरातल पर उतारने में साबली गांव के प्रधान श्री सुधीर बहुगुणा जल सरंक्षण योजना के तहत आजकल सावली गांव के जीर्ण-शीर्ण स्रोतों को चिन्हित कर रहे हैं, प्रधान श्री सुधीर बहुगुणा का कहना है कि वह अपने गांव सावली के अधिकांश स्रोतों को पुनर्जीवित करने के लिए कार्य योजना बना रहे हैं, जिसमें स्रोतों के जल ग्रहण क्षेत्र का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस कार्य को सफल बनाने में (जंगलात) वन विभाग का सहयोग भी लिया जाएगा, इसी जल सरंक्षण के अंतर्गत साबली गांव के एक स्रोत (फोटो में देखें ओस का धारा) का जीर्णोद्धार प्रधान सावली के प्रयास से किया गया।
यह भी पढ़ें 👉🏿 श्राद्ध करने से पूर्व यह अवश्य जान लें, क्योंकि विधिपूर्वक श्राद्ध न करने से पितृगण श्राप भी दे देते हैं
यह भी पढ़ें 👉🏿 श्राद्ध, ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र में गौ (गाय) की महिमा
इस कार्य को सफल बनाने में सभी ग्राम वासियों ने श्री सुधीर बहुगुणा का साथ दिया। किसी भी गांव का विकास वहां के संसाधनों पर निर्भर करता है, जिसमें प्रमुख हैं जल जंगल जमीन, इन 3 चीजों को यदि हम गांव के विकास से जोड़ दें तो हम अपने अपने गांव को एक आदर्श गांव बना सकते हैं।